Video: अस्पताल से रिकवर होकर वापिस घर लौटे कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा, कुछ इस तरह से घरवालों ने किया वेलकम
कुछ समय पहले बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर रेमो डिसूजा को दिल का दौरा पड़ा था. यह खबर सोशल मीडिया पर खूब छाई रही. हालाँकि रेमो डिसूजा के फैन्स और इंडस्ट्री के लिए अब खूशखबरी है. दरअसल, रेमो डिसूजा अब ठीक होकर वापस घर आ चुके हैं. याद हो 11 दिसंबर की दोपहर को रेमो को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अब उनको हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. शुक्रवार की दोपहर रेमो डिसूजा अपनी पत्नी लिजेल के साथ घर पहुंच गए हैं और स्वस्थ हैं.
हालाँकि वहीं अब रेमो ने अपने इंस्ट ग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह घर पर नजर आ रहे है. रेमो के हाथ में खूब सारे ब्लून है जिसपर लिखा हुआ है ‘वेलकम होम’. एक हफ्ते अस्पताल में बिताने के बाद रेमो का उनके फैमिली वालों ने बेहद शानदार और खूबसूरत तरीके से स्वागत किया है. इस वीडियो के कैप्शन में रेमो ने लिखा है कि- आप सभी के प्यार, प्रार्थना और आशीर्वाद के कारण मैं वापस आ गया हूं… आप सभी का धन्यवाद.
View this post on Instagram
दरअसल इससे पहले रेमो की पत्नी लिजेल ने अस्पताल से अपने इंस्टा ग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में रेमो डिसूजा अपने पैरों को म्यूजिक की धुन पर हिलाते दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ लिजेल ने लिखा था कि, ‘पैरों से नाचना एक अलग बात है और दिल से नाचना दूसरी बात होती है.
आपको बता दें कि रेमो डिसूजा की सर्जरी हो गई है. बीते कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी लगातार अस्पताल के आईसीयू में रेमो के साथ उपस्थित रही थी. कोकिला बेन अस्पताल में रेमो डिसूजा को देखने के लिए उनके कई करीबी गए हुए थे. जिसमे धर्मेंश, आमिर अली, पुनीत पाठक, अमजद खान और नोरा फतेही भी शामिल थे. सभी ने रेमो डीसूजा के जल्दी ठीक होने की दुआ की. रेमो के लाखों फैन्स ने उनकी रिकवरी के प्रार्थना की थी. इसी के चलते ईश्वर ने उनकी सुन ली और आज रेमो डीसूजा अपने घर आ गए हैं.
View this post on Instagram
यहाँ अगर रेमो डिसूजा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने फिल्म फालतू और एबीसीडी जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपने कदम मजबूत किए थे. वह खुद की डांस एकेडमी भी चलाते हैं. रेमो डिसूजा अब तक डांस इंडिया डांस, झलक दिखलाजा और स्टार प्लस जैसे शोज के जज रह चुके हैं. रेमो अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किये जा चुके हैं. फिलहाल सर्जरी के चलते रेमो आराम कर रहें हैं.