फिल्मों में सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट करने वाले चंकी पांडे जीते हैं आलिशान जिंदगी, जानिए कितनी संपत्ति है इनके पास
क्या आपको मालूम है सुयश पांडे कौन है? दरअसल ये चंकी पांडे ही हैं जो एक हिन्दी फिल्म एक्टर हैं जो हिन्दी फिल्मों में काम करते हैं. इन्होंने तीन दशकों से ज्यादा के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हुआ है. हिंदी में उनकी सबसे बेहतरीन फिल्में 1987-1994 के बीच आई थी. 1994 से लीड हीरो के रूप में उनकी हिंदी फिल्मों के न चलने के बाद, हिंदी फिल्मों में उनका करियर कुछ कमाल नहीं दिखा पाया था. हालाँकि इसके बाद उन्होंने 1995 से बांग्लादेशी फिल्मों में काम करना शुरू किया और बांग्लादेश में उनकी ज्यादातर फिल्में सक्सेसफुल रहीं थी.
चंकी पांडे का फिल्मी करियर
दरअसल अभिनेता चंकी पांडे ने अपनी एक्टिंग करियर को 1987 की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘आग ही आग’ से नीलम कोठारी से शुरु किया था. आपको बता दें कि फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने पांडे को 1987 में दो फिल्मों, उनकी पहली फिल्म और ‘पाप की दुनिया’ के लिए साइन करके अपना पहला ब्रेक दे दिया था. वहीं इसके बाद पांडे 1987 से 1993 तक कई मल्टी-हीरो फिल्मों में नजर आए थे. दरअसल 1988 में पांडे को एन. चंद्रा की फिल्म तेजाब में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की सहायक किरदार के लिए सराहा गया था. पांडे ने फिल्म में मुन्ना (अनिल कपूर) के दोस्त बब्बन का रोल किया और बेस्ट स्पोर्टिंग अभिनेता का फिल्मफेयर अवार्ड जीता लिया था. इस फिल्म के बाद वह लगातार आगे ही बढ़ते चले गए थे.
कुल इतनी संपत्ति के हैं मालिक
अभिनेता चंकी पांडे की नेट वर्थ करीब 132 करोड़ भारतीय रुपये बताई जाती है. एक्टर की कमाई का मुख्य जरिया ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्मों से मिलता है. उन्हें अपनी फैमिली के साथ और विशेष रूप से अपने बेटे के साथ वक्त बिताना काफी अच्छा लगता हैं, वह अपने बेटे को वक्त देने और अपने बचपन का हिस्सा बनने के प्रयास करते रहते हैं.
चंकी पांडे का घर और कारें
आपको बता दें कि चंकी मोनिशा अपार्टमेंट, सेंट एंड्रयूज रोड, बांद्रा (पश्चिम), मुंबई में एक लग्जरी घर में रह रहे है. उनके इस घर की कीमत करीब 10 करोड़ रूपए बताई जाती हैं. इसके आलावा उनके पास देश में कई रियल एस्टेट प्राॅपर्टीज भी हैं. चंकी के पास कुछ लग्जरी कार कलेक्शन भी मौजूद हैं जिनमें रेंज रोवर, मर्सिडीज-बेंज ई क्लास जैसे ब्रांड भी मौजूद हैं. गौरतलब है कि चंकी एक बेहतरीन कलाकार है. फिल्मों में इनकी एक्टिंग और काॅमेडी को खूब पसंद किया जाता है. एक्टर अपने समय के बेहतरीन कलाकार रहे हैं हालाँकि फिलहाल अभिनेता फिल्मों में कम ही नजर आते है.