बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान को चेकिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएफएफ जवान अब किसी सेलिब्रिटी की तरह खबरों में छाए हुए हैं. इस सीआईएफएफ जवान का नाम सोमनाथ मोहंती है .बीते दिनों खबरें आई थीं कि सीआईएसएफ अधिकारी सोमनाथ मोहंती पर कार्रवाई की गई है, उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है. और प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगा है. हालांकि इन खबरों का अब सीआईएसएफ की तरफ से खंडन किया गया है, बुधवार को आधिकारिक ट्वीट में बताया गया कि जवान को उनके काम के लिए सम्मानित किया गया है. बताया जा रहा है कि सोमनाथ मोहंती ने सलमान खान को तब चैटिंग के लिए रोका जब वह ‘टाइगर’ सीरीज की तीसरी मूवी ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए रूस जा रहे थे.
बताया जा रहा था कि सलमान खान को जांच के लिए रोकने वाले सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती को मीडिया संस्थान से बात करने के लिए चेतावनी दी गई थी. दरअसल इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोमनाथ मोहंती ने एक ऑडियो क्लिप के जरिए वहां के लोकल मीडिया से बात की थी. इसके बाद भी सीआईएसएफ ने उनपर कार्रवाई की है. एक्शन लेते हुए सीआईएसएफ ने सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. ताकि सोमनाथ मोहंती आगे इस प्रकरण के बारे में किसी मीडिया हाउस से बात ना कर सके.
ऐसा बताया जा रहा था कि जवान सोमनाथ मोहंती को मीडिया से बातचीत न करने के लिए सीआईएसएफ अधिकारियों द्वारा चेतावनी दी गई है. सीआईएसएफ अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के बाद मीडिया से बातचीत करना प्रोटोकॉल के खिलाफ जाना है. हमारे किसी भी जवान को सार्वजनिक मामले में मीडिया से बात करने या इंटरव्यू देने का अधिकार नहीं है.
सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस जा रहे थे. यहीं पर सोमनाथ मोहंती ने उनको चेकिंग के लिए रोका था. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट की एंट्रेंस पर जाने के बाद सलमान खान सिक्योरिटी चेकिंग स्किप कर रहे थे. उसी दौरान सीआईएफएफ जवान ने उनको रोका और लोगों को उनसे दूर होने को कहा था. खबरों के मुताबिक सलमान खान सिक्योरिटी चेकिंग इसलिए स्किप कर रहे थे. क्योंकि वह फैंस और फोटोग्राफरों से बचना चाहते थे. हालांकि सलमान खान ने मास्क उतारकर फोटोग्राफर को पोज भी दिए लेकिन वह जल्दबाजी में थे.
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती की तारीफ की थी. कई सोशल मीडिया यूजर ने उन्हें, रियल लाइफ हीरो कहा था. कईयों ने लिखा था- सेलेब्रिटी हों या नेता, पुलिस और जवानों के लिए सब एक हैं. वहीं कुछ यूजर कहा ये भी कहना है कि वर्दी में बहुत ताकत होती है .और सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती ने सलमान से नियमों का पालन करा, सही किया है.