पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और डॉ. गुरप्रीत कौर की शादी आखिरकार संपन्न हो गई है. दोनों की यह शादी आज दोपहर 12:00 बजे के करीब संपन्न हुई. इस शादी में शामिल होने के लिए तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद थी जिनमें से एक दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी मौजूद थे जो कि अपने परिवार के समेत शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस शादी की एक खास बात यह भी थी कि शादी में केवल परिवार और करीबी लोगों को ही निमंत्रण दिया गया था लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शादी में तमाम पिता वाली रस्में निभाई. शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर भगवान तमान और गुरप्रीत कौर की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल होती देखने को मिल रही है. फेरे लेने के दौरान जहां मान साहब ने बिस्किट कलर का पजामा और कुर्ता पहन रखा था और साथ में जैकेट कैरी की थी तो वहीं उनकी नई दुल्हन गुरप्रीत कौर ने लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था.
आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि डॉक्टर गुरप्रीत कौर भगवंत मान से 16 साल छोटी है और उनकी मौजूदा उम्र अभी 32 साल ही है. दोनों की मुलाकात 4 साल पहले हुई थी. गौरतलब है कि भगवंत मान इससे पहले शादीशुदा रह चुके हैं और उन्होंने साल 2015 में अपनी पत्नी से तलाक लिया था. दोनों की शादी की खबरें बीते दिन से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी.
वही शादी की सारी रस्में और चहल-पहल सुबह सवेरे से ही शुरू हो चुकी थी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी परिवार के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए थे और यहां पहुंच कर उन्होंने भगवंत मान के पिता की सारी रस्में निभाई. गौरतलब है कि इस शादी में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी पहुंचे थे जो की शादी की हर अपडेट को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर कर रहे थे.
मेहमानों की बात की जाए तो इस शादी के समारोह को पूरी तरह से सादगी से ही आयोजित किया गया था और वर-वधू दोनों पक्षों से केवल 20-20 लोग ही यानी कुल 40 लोगों को ही निमंत्रण भेजा गया था. हालांकि यह समारोह काफी सादगी भरा था लेकिन इसमें मेहमानों के लिए खास तौर पर व्यंजन तैयार करवाए गए थे जिनमें मीठा से लेकर नमकीन तक शामिल किया गया था. इतना ही नहीं बल्कि खाने में खासतौर पर सलाद का भी इंतजाम किया गया था. जानकारी के लिए बता दें कि शादी के बाद भगवंत मान को लगातार बधाइयां मिलनी शुरू हो चुकी हैं.
तेजी से वायरल हो रही भगवंत मान और गुरप्रीत कौर की शादी की तस्वीरें देखकर कई सांसद भी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं जिनमें से संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने भी सीएम भगवंत मान को शादी की बधाई दी और साथ ही उन्होंने शादी पर्व ना बुलाए जाने का शिकवा भी जाहिर किया. इसके अलावा राघव चड्ढा ने भी शादी की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ विवाह बंधन के हर पल की अपडेट को फैंस के साथ साझा किया.