यूपी के इस शहर में शुरू हुआ फिल्म सिटी निर्माण का प्रोजेक्ट शुरू ,योगी सरकार ने दिया 1000 एकड़ जमीन
देश की सबसे खूबसूरत फिल्म इंडस्ट्री को उत्तर प्रदेश में बनाने को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ नें कुछ बातें कही थीं| आज की तारिख में इसपर काम शुरू कर दिया गया है| इस फिल्म सिटी के उपलक्ष्य में योगी सरकार नें 1000 एकड़ की जमीन भी उपलब्ध कराइ थी| अरुण वीर सिंह जो के यमुना एक्सप्रेस वे के मुख्य कार्यपालक अधिकारी हैं उन्होंने अवस्थापना एवं ओद्योगिक विभाग के मुख्य सचीव को पत्र लिखकर इस जमीन की जानकारी दी थी|
यमुना एक्सप्रेस वे पर बनेगी फिल्म सिटी
यमुना एक्सप्रेस वे ओद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर संख्या 21 में व्यावसायिक भूखंड के लिए 220 एकड़ और ओद्योगिक भूखंडों के लिए 780 एकड़ भूमि यानि के कुल तकरीबन 1000 एकड़ भूमि इस फिल्म सिटी के लिए उपलब्ध कराई गयी है|
मधुर भंडारकर ने की थी CM योगी से मुलाकात
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ नें बीते रविवार को मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर से मुलाकात की थी और इसी दौरान गौतम बुद्ध नगर में दोनों नें देश के सबसे बड़े और खूबसूरत फिल्म इंडस्ट्री को बनाने को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा पर बातचीत की| फिल्म निर्माता मधुर को साथ ही योगी नें भेटस्वरुप एक सिक्का दिया जिसमें भगवान राम की छवि उभरी हुई थी| साथ ही रामचरितमानस की एक प्रति भी दी| इसके साथ उन्होंने एक तुलसी के बीजों की माला और एक भव्य सेंटर कॉफी टेबल भी दी|
श्री भंडारकर ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी को इस फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बधाइयां भी डी थी और साथ ही अपनी अगली फिल्म बिरादरी के द्वारा पूर्ण सहयोग देने के बारे में भी कहा था|
कब हुई घोषणा
बीते वक्त में मुख्यमंत्री योगी नें विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये प्रदेश के अधिकारीयों संग एक समीक्षा बैठक रखी थी जिसमे के इन्होने देश की सबसे बड़ी और खूबसूरत फिल्म सिटी को स्थापित करने की घोषणा की| मुख्यमंत्री नें इस बैठक के दौरान कहा के नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा और यमुना एक्सप्रेस वे इस फिल्म सिटी को बनाने के लिए एक आदर्श जगह है|
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म निर्माता श्री @imbhandarkar जी ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने उन्हें राम मंदिर के प्रसाद के तौर पर प्रभु श्रीराम का सिक्का, रामचरित मानस, तुलसी माला व कुंभ की काॅफी टेबल बुक भेंट की। pic.twitter.com/oVUOaPlaM1
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 20, 2020
आगे उन्होंने कहाघोषणाओं के बाद लगभग शनिवार के पूरे दिन नॉएडा शहर के ट्विटर हैंडल पर यह ट्रेंडिंग में नजर आया और आम आदमी से लेकर नेता-अभिनेता भी एक दुसरे को बधाइयां देते नजर आये|
पहले भी उठ चुकी मांग
मधुर जी से पहले भी बेहद नामी फिल्मकार मनोज मुंतशिर नें हिंदी क्षेत्र में इस तरह की फिल्म सिटी बनाने की मांग की थी| मनोज का कहना था के ऐसे चेन्नई में तमीं इंडस्ट्री है, मलयाली फिल्म इंडस्ट्री केरल में है और कोलकाता में बंगाली फिल्म जगत है तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को महाराष्ट्र जैसे गैर हिंदी भाषी क्षेत्र में क्यों स्थापित किया गया है| ऐसे में मनोज नें हिंदी भाषी राज्य में हिंदी फिल्म सिटी न होने पर दुःख जाते हुए सरकारों से इसपर ध्यान देने की इच्छा ज़ाहिर की थी|