Site icon NamanBharat

पूजा के दौरान चढ़ाया हुआ नारियल निकल जाए खराब, तो समझ लें भगवान दे रहे हैं ये संकेत

नारियल एक ऐसा फल है जिसका प्रयोग पूजा पाठ में ज्‍यादातर किया जाता है। जी हां अगर आपने ध्‍यान दिया होगा तो हिंदुधर्म में पूजा पाठ को लेकर कई सारे नियम बने हुए हैं। अक्‍सर पूजा करते समय नारियल का चढ़ावा चढ़ाते हैं नारियल का इस्‍तेमाल खाने के साथ-साथ पूजा-पाठ में भी किया जाता है इतना ही नहीं शुभ काम में भी नारियल का प्रयोग किया जाता है।

क्‍योंकि कहा जाता है कि नारियल का इस्तेमाल करने से सारे काम शुभ तरीके से हो जाते हैं। वहीं अगर बात करें शास्‍त्रों की तो शास्‍त्रों में भी नारियल को मां-लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और साथ ही पूजा में नारियल का इस्तेमाल न हो तो पूजा अधूरी मानी जाती है यही कारण है कि नारियल के चढ़ावे का महत्‍व इतना ज्‍यादा है।

जी हां लेकिन एक बात ये भी जरूरी है कि नारियल को ऊपर से देखकर आप पहचान नहीं सकते हैं कि वो सही है या नहीं। इसलिए कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि आपने जो नारियल पूजा में चढ़ाया था वो अंदर में खराब निकल गया हो। लेकिन आपको बता दें कि हमारे जीवन से जुड़ी यही छोटी छोटी बातें छोटी छोटी बातें कई बार हमारी ज़िन्दगी पर बड़ा असर डालते हैं और जानकारी के अभाव में हम भ्रम में जीते हैं। तो आपको बता दें कि कुछ ऐसा ही पूजा के नारिएल के साथ भी है जब नारियल खराब निकलता है तो लोग पता नहीं क्‍या क्‍या सोचते हैं।

जी हां इतना ही नहीं अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा तो आप जरूर दुकानदार पर जाकर भड़के होंगे लेकिन आपको बता दें कि आज की खबर पढ़ने के बाद आप ऐसा नहीं करेंगे। ये तो आप जानते ही हैं कि हिंदू धर्म सनातन धर्म है और जिसकी अपनी मान्यताएं होती है और यहाँ हर बात का विशेष अभिप्राय होता है और पूजा के नारियल का खराब होने का भी एक विशेष अर्थ है।

पूजा में चढ़ाया नारियल अगर खराब निकल जाए तो इसका मतलब ये नहीं कि कुछ अशुभ होने वाला है, बल्कि नारियल का खराब निकलना शुभ होता है।

जी हां आपको बता दें कि मान्यता है कि अगर पूजा का नारियल खराब निकले तो इसका मतलब ये होता है कि भगवान ने खुद ही प्रसाद ग्रहण कर लिया है तभी वो नारियल अंदर से पूरा सूख गया है या फिर खराब हो गया है। इतना ही नहीं आपको ये भी बता दें कि इसके साथ ही ये भी माना जाता है कि अगर आपके पूजा का नारियल खराब निकल जाता है तो आप समझ जाएं क‍ि आपकी मनोकामना पूरी होने वाली है। वहीं आपको ये भी बता दें कि अगर नारियल फोड़ते समय आपका नारियल सही निकले तो उसे सभी के बीच बांट देना चाहिए।

ऐसा करना शुभ होता है। वैसे आपको बता दें कि इन बातों का प्रभाव हमारे जीवन में कहीं न कहीं जरूर पड़ता है लेकिन कई लोग इसे मानते हैं तो कई इसे नहीं मानते हैं पर आपको बता दें कि ये सच है इस बात का जिक्र हमारे शास्‍त्रों में भी किया गया है।

Exit mobile version