सफ़ेद हो रहे बालों को करना चाहते हैं काले तो नारियल के तेल में बस एक ये चीज मिलकर लगा लें, दिखेगा जादुई फर्क
आज कल की भाग दौर भड़ी जिंदगी में अक्सर लोगों को इतना समय नहीं मिल पाता है की वो अपने बालों की अच्छी तरह से केयर कर सके और इसका नतीजा ये होता है की बाल असमी सफ़ेद होने लगते हैं और टूटने लगते हैं. बालों के टूटने और सफ़ेद होने के पीछे कुछ दोष तो प्रदूषित पर्यावरण का भी होता है और कुछ लोगों के बाल अनुवांशिक कारणों से भी सफ़ेद होने लगते हैं. आज हम आपको सफ़ेद बालों को काला करने के एक ऐसे नुश्खे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप महज कुछ ही दिनों में अपने सफ़ेद बालों को काला कर सकते हैं.
वैसे तो आजकल बालों को कला करने का सबसे आसान उपाय है उन्हें कलर करवा लेना लेकिन हम जो उपाय आपको बताने जा रहे हैं वो बेहद सस्ता भी है और नेचुरल भी. सबसे बड़ी बात तो ये हैं की इसका आपको कोई साइड इफ़ेक्ट भी नही होगा, नारियल तेल का प्रयोग तो आप सभी कभी ना कभी करते ही होंगे लेकिन आज हम आपको इसी तेल में एक ख़ास चीज मिलकर बालों में लगान एके नुश्खे के बारे में बतायेंगे जिसे आजमाकर आप भी अपने सफ़ेद हो रहे बालों को काला बना सकते हैं.
बता दें की इस घरेलू नुश्खे को बनाने के लिए आपको चहिये आंवला का पाउडर, एक छोटा प्याज, दो से तीन लहसुन की कलियाँ, कड़ी पत्ता, मेथी का दाना और एलोवेरा जेल. बता दें की इस तेल को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन को गरम करना होगा फिर इस पैन में नारियल तेल, कड़ी पत्ता और प्याज डालकर कुछ देर के लिए चलायें.
इसके बाद प्याज जब गोल्डन ब्राउन होजाए तो सबसे पहले इसमें बाकी की साड़ी समग्री जैसे की लहसुन की कलियाँ, आंवला का पाउडर और मेथीदाना डालकर उसे फिर से कुछ देर के लिए चलायें. याहं आपको एक बात पर ध्यान देने की आवस्यकता है की आप आंवले के पाउडर के जगह पर आधा कटा हुआ आंवला भी डाल सकते हैं. अब आखिर में इसमें एलोवेरा जेल मिलकर गैस बंद कर दें, बता दें की की आपका तेल बिलकुल तैयार है और इसे आप किसी भी बोतल में भरकर रख सकते हैं. इस तेल का इस्तेमाल करने के लिए आप हफ्ते में तीन बार इसे अपने बालों में अच्छी तरह से लगायें और एक घंटा ऐसे ही छोड़ने के बाद किसी भी शैम्पू से बालों को धुल लें. बता दें की इस मिश्रण के कुछ दिनों तक इस्तेमाल से ही आपको अपने बालों में फर्क नजर आने लगेगा.
आंवला जहाँ बालों को मजबूत बनाता है वहीँ एलोवेरा जेल बालों को मुलायम बानाने में आपकी सहायता करता है. इसके अलावा आपको बता दें की इसमें मौजूद मेथीदाना आपके बालों को काला करता है, इस मिश्रण में वो सभी तत्व मौजूद है जो आपके बालों को मजबूती के साथ साथ काला और घाना बनाता है. तो देर किस बात की है अगर आप भी ऐसे ही मजबूत और घने बाल चाहते हैं तो इस मिश्रण को जरूर आजमायें. इस आपके असमी सफ़ेद हो रहे बालों से भी आपको निजात मिलता है बालों में दोगुनी मजबूती भी आती है.