हिंदी और मराठी फिल्मों में अपने काम से जाने जाने वाले अशोक सराफ अपनी कॉमेडी और एक्टिंग के लिए इंडस्ट्री में जाने जाते है. बात दे की वह अपना जन्मदिन 4 जून को मानते है. वह 1947 में महाराष्ट्र के मुंबई में जन्मे थे. अशोक सराफ इस साल अपना 74वां जन्मदिन मना रहे है. अशोक सराफ मुंबई में ही पले बढ़े है और अपने स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग कर रहे है. आज वे अपने नाम व काम से लोगो के बीच लोकप्रिय है. अशोक सराफ को अलग अलग किरदारो में देखा गया है जिससे दर्शक काफ़ी पसंद करते है.
हालांकि वे किसी बड़े स्टार जितना पोपुलर नहीं हो सके मगर उनकी फिल्मों की लिस्ट काफ़ी लंबी है. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर में 50 से भी ज्यादा बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है और वही उन्होंने 250 से भी ज्यादा मराठी फिल्मो में भी काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने 90 के दशक के मशहूर टीवी शो हम पांच में काम किया जिससे उन्हें काफ़ी नाम मिला. दिलचस्प बात यह रही कि अशोक ने अपने से 18 साल छोटी एक्ट्रेस निवेदिता ज्योति से शादी की थी जो काफ़ी चर्चे में रही थी.
बता दे कि उनके जन्मदिन पर उनकी पत्नी ज्योति ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुआ लिखा, “हैप्पी बर्थडे अशोक ….मैंने जरूर पिछले जन्म में कुछ अच्छे काम किये होंगे जो आप पति के रूप में मुझे मिले, आप मेरे गुरु है मेरी ताकत है आप बहुत अच्छे एक्टर होने साथ साथ एक बहुत अच्छे इंसान भी है.” दरअसल इन दोनों की शादी 1990 में गोवा में मंगेशी मंदिर में हुई थी. इन्होने बहुत सारी मराठी फिल्मो में एक साथ काम किया है. अशोक और निवेदिता का एक बेटा भी है उसका नाम अनिकेत है और वो एक शेफ है.
दरअसल अशोक ने अपने एक्टिंग की डेब्यू ययाति आनी देवयानी नाम के एक प्ले से की थी. मराठी प्ले में पकड़ होने के चलते उन्होंने कई मराठी फिल्में की और हिट हो गए. इसके बाद उन्होंने टीवी में काम किया और अपनी कॉमेडी के वजह से लोगो के दिल जीतते चले गए. टीवी से उन्हें बहुत सफलता हासिल हुई जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला. अशोक सराफ ने बेनाम “बादशाह”, “कोयला”, “गुप्त”, “यस बॉस”, “आ गले लग जा”, “करण अर्जुन”, “खूबसूरत”, “बेटी नंबर 1”, “जोरू का गुलाम”, “प्यार किया तो डरना क्या”, “इंतकाम”, “इत्तेफाक”, “क्या दिल ने कहा”, “सिंघम” जैसी बड़ी प्रोजेक्ट्स में अभिनय कर चुके है.