कॉमेडी की दुनिया के सबसे फेमस और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) 58 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह कर चले गए। राजू श्रीवास्तव का बीते बुधवार को निधन हो गया। वह 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद से ही दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती थे।
राजू श्रीवास्तव को उस समय कार्डियक अरेस्ट आया था, जब वह दिल्ली के एक जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। राजू श्रीवास्तव डॉक्टरों की निगरानी में लगातार वेंटिलेटर पर थे। तबीयत में उतार-चढ़ाव होता रहा, परंतु उनको होश नहीं आया था। हालांकि परिवार और डॉक्टरों ने उम्मीद नहीं छोड़ी थी। राजू श्रीवास्तव के निधन से परिवार के साथ-साथ फैंस बेहद दुखी हैं।
कॉमेडियन के चाहने वाले और दोस्तों उन्हें याद करके बेहद भावुक हो रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनके लाखों फैंस उन्हें याद कर रहे हैं। इसी बीच अब राजू श्रीवास्तव का आखिरी वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पारिवारिक कार्यक्रम में उन्हें हंसते-गाते देखा जा सकता है।
राजू श्रीवास्तव का आखिरी वीडियो वायरल
राजू श्रीवास्तव का फैमिली संग आखिरी वीडियो आया सामने, गा रहे थे- ‘हमें तुमसे प्यार कितना’#RajuSrivastava #Family #Comedian #Video pic.twitter.com/3GDaFawpJg
— Zee News (@ZeeNews) September 22, 2022
मिली जानकारी के अनुसार, राजू श्रीवास्तव का जो वीडियो सामने आया है, यह उनके एम्स में भर्ती होने से 15 दिन पहले का है। राजू श्रीवास्तव तबीयत बिगड़ने से 15 दिन पहले लखनऊ के राजाजीपुरम में अपने रिश्तेदार (साले) के घर में शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वह परिवार के साथ हंसते और मुस्कुराते हुए दिखे।
राजू श्रीवास्तव ने इस दौरान कुछ गाने भी गाए थे। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस बेहद भावुक हो जा रहे हैं।
वर्कआउट के दौरान आया था हार्ट अटैक
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करने के दौरान उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द उठा और वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़े। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया है। एक महीने से भी अधिक राजू श्रीवास्तव का इलाज चला लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। राजू श्रीवास्तव जिंदगी की जंग लड़ने के बाद 21 सितंबर 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए।
कई फिल्मों में काम कर चुके हैं राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव मनोरंजन जगत में 1980 के दशक के अंत से सक्रिय थे। उन्हें 2005 में स्टैंड-अप कॉमेडी शो “द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज” के पहले सीजन में हिस्सा लेने के बाद काफी प्रसिद्धि हासिल हुई थी। राजू श्रीवास्तव कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं, जिनमें मैंने प्यार किया, बाजीगर, बॉम्बे टू गोवा (रीमेक) और आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया जैसी फिल्में शामिल हैं।
इतना ही नहीं बल्कि राजू श्रीवास्तव बिग बॉस सीजन 3 में भी नजर आए थे। राजू श्रीवास्तव ने राजनीति के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाया था। राजू श्रीवास्तव को 2014 में कानपुर से लोकसभा चुनाव के लिए सपा से टिकट मिला लेकिन उन्होंने बाद में चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। बाद में चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए थे।