मजेदार जोक्स : बस के गेट पर लटके यात्रियों को अंदर करने के लिए कंडक्टर ने दिया उन्हें बीवी की कसम ,और फिर जो हुआ….

आज के समय में हर व्यक्ति करियर, परिवार की जिम्मेदारियां, काम का बोझ, वक्त की कमी, रिश्तों के बीच बढ़ती दूरियां, अकेलापन और  बढ़ती महत्वाकांक्षाओ के चलते तनाव में जीने लगता है और जब ये तनाव हद से ज्यादा बढने लगता है तब लोग डिप्रेशन जैसी गम्भीर बीमारी के चपेट में आ जाते है |वही लोग अपने काम काज के चक्कर में लोग हँसना मुस्कुराना तो जैसे भूल ही जाते है और ये तो हम सभी जानते है की की हमारे अच्छे सवास्थ के लिए जैसे अच्छा खानपान ,सवच्छ हवा की जरूरत पड़ती है वैसे ही खुश रहना भी हमारे स्वास्थ के लिए बेहद जरूरी होता है |

डॉक्टर्स का भी ये मानना है की लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और ऐसे में हँसना हम सबके लिए बेहद ही फायदेमंद होता है और इसीलिए हमे मुस्कुराने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहिए और आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

1.पप्पू – यार पता है, भारतीय पत्नी
पति को अपना सब कुछ मानती है,
लेकिन एक चीज कभी नहीं मानती!
गप्पू – क्या…?
पप्पू – कहना…!!!

2.एक कंजूस की बीवी बीमार थी।
लाइट न होने की वजह से उसने कैंडल जला दी…
और बीवी से बोला – डॉक्टर को लेने जा रहा हूं।
अगर तुम्हे लगे कि तुम नहीं बचोगी, तो प्लीज कैंडल बुझा देना!

3.मेरी ओर से…
सरकारी नौकरी वाले को ‘हैपी होली’
प्राइवेट नौकर वाल को ‘शभ होली’
और house wife वालों को ‘कैसी होली, काहे की होली’…
बस banate raho puran poli

4.बचपन में हम वहां सोना पसंद करते थे….
जहां से चांद तारे दिखें….!
और आज….
वहां सोना पसंद करते हैं….
जहां चार्जर लगा सकें….!!

5.पत्नी- मुझे खुश रखा करो…
सारी टेंशन दूर हो जाएगी…!
पति- जब-जब तू खुश हुई है….
तब तब मेरी सैलरी महीने के….
15 दिन में ही खत्म हुई है….!!

6.और पत्नी का जोरदार झगड़ा होता है….!
पति (गुस्से से)- तेरी जैसी 50 मिलेंगी…!
पत्नी (हंस के)- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए….!!

7.टीचर ने पप्पू से पूछा- टाइगर बिस्किट के पैकेट पर….
बनी हरी बिंदी का क्या मतलब है…?
पप्पू ने तुरंत जवाब दिया- हरी बिंदी का मतलब है कि….
टाइगर ऑनलाइन है….!!

8.टीचर ने छात्रों से पूछा- अनुमान और वास्तविकता में क्या अंतर है….?
पप्पू- आप हमें पढ़ा रही हैं, यह वास्तविकता है पर….
हम सच में कुछ सीख रहे हैं, यह सिर्फ आपका अनुमान है….!!

 

9.(लड़की से)- मैं 18 साल का हूं और तुम ?
लड़की- मैं भी 18 साल की हूं…
टिल्लू- तो फिर चलो ना, इसमें शरमाना क्या..
लड़की- कहां ?
टिल्लू- अरे पगली..
वोट देने और कहां…

10.आज सुबह मेरे पड़ोस में रहने वाले बंगाली बाबू मेरे घर आये|
और आज हमारे घर भोजन होंगे, आप भी आइएगा|
मैंने घरवाली से कह दिया कि मेरा खाना मत बनाना 11 बजे मैं पहुँच गया बंगाली बाबू के घर पर,
वहाँ 4-5 बंगाली ढोलक बाजा लिए वहां मौजूद थे दोपहर 2 बजे तक न जाने क्या क्या गाते रहे
फिर बंगाली बाबू खडे होकर बोले भोजन समाप्त हुए| ,आपका बहुत बहुत धन्यबाद
मैने कहा- अबे हरामखोर भजन बोलना सीख ले|