धरती की जगह आसमान की ऊंचाइयों में कपल ने की शादी, देखें वायरल Video

कोरोना महामारी की वजह से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना काल में देश के सारे लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं। रोजाना ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि कोरोना की वजह से लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए देशभर के राज्यों में लॉक डाउन चल रहा है और इस दौरान सभी लोगों को घरों में ही रहना है। हम सब मिलकर ही कोरोना को मात दे सकते हैं।

लॉक डाउन के दौरान सिर्फ इमरजेंसी में ही घर से निकल सकते हैं। बेवजह घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई है। किसी भी वजह से भीड़ लगाना या फिर आयोजन करने की भी सख्त मनाही है। ऐसे में शादियों का भी सीजन चल रहा है परंतु कोरोना की वजह से शादियों में पहले जैसी धूम-धाम देखने को नहीं मिल रही है। कोरोना की वजह से शादियों में कोई भी विशेष रोमांच नहीं दिख रहा है और ना ही विशेष प्रकार का माहौल है।

कोरोना संकट की इस घड़ी में सिर्फ एक पंडित और वर-वधू पक्ष के चंद लोग इकट्ठा होकर शादी विवाह का कार्यक्रम संपन्न कर रहे हैं। कोरोना की वजह से बहुत सी पाबंदियां लगा दी गई हैं। ऐसी स्थिति में लोग भी अलग अलग ढंग से शादियां कर रहे हैं। इसी बीच एक कपल की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। जी हां, एक कपल ने रिश्तेदारों संग हवाई जहाज में शादी करने की योजना बनाई और वह इसमें सफल भी रहा है।

दरअसल, हम आपको जिस मामले के बारे में जानकारी दे रहे हैं यह मामला तमिलनाडु का है। यहां पर मदुरै में थुथुकुडी जा रहा एक विमान, इस अनोखी शादी का गवाह बना है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस शादी के लिए मदुरै के राकेश और दीक्षा ने एक विमान किराए पर लिया था और उनकी इस शादी में 130 रिश्तेदारों को न्यौता दिया गया था। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि एस जोड़े की शादी दो दिन पहले ही हो चुकी थी परंतु लॉक डाउन की वजह से उनकी शादी में बहुत कम रिश्तेदार ही शामिल हुए। ऐसी स्थिति में वह अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते थे जिसके चलते इस कपल ने इस तरह शादी करने की सोची।

रिपोर्ट के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस कपल की शादी में शामिल होने के लिए सभी 130 यात्री रिश्तेदारों ने आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही वह विमान में सवार हुए थे, जिसके बाद विमान में ही इस कपल ने अपनी शादी रचाते हुए उसे यादगार बनाया। इस खास शादी में वर और वधू पक्ष से रिश्तेदारों ने वर्चुअली ही रस्में और साथ फेरे देखे और सभी ने वर-वधू को ऑनलाइन आशीर्वाद दिया।

वैसे देखा जाए तो यह पहला मामला नहीं है कि इस कपल ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ये कदम उठाया है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं जिसमें लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अपने अपने ढंग से शादी कर रहे हैं। वैसे आपकी इस मामले में क्या राय है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।