सर्दियों में अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, कटी-फटी एड़ियों से मिलेगा छुटकारा

सर्दी का मौसम अपने पीक पर चल रहा है. और यह बात हरकोई जानता है कि सर्दियों के मौसम के कारण से त्वचा अपनी नमी खोने लग जाती है जिसके कारण से एड़ियां सख्त हो कर फटने लगती है. हालाँकि यह भी सच है कि महिलाओं का ज्यादातर ध्यान अपने चेहरे या हाथ-पैरों को निखारने में ही लगा रहता है. मगर कटी-फटी एड़ियां जहां एक ओर पैरों की खूबसूरती को कम करती हैं वहीं दूसरी ओर कई बार यह दर्दनाक भी हो जाती हैं. दरअसल सर्दियों में जितना हो सकें जुर्राबे पहनना चाहिए ताकि इन्हें फटने से बचाया जा सकें. पर इसके अलावा आज हम आपको फटी एड़ियों से बचने के लिए नुस्खा बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आने वाला है.

पेडिक्योर करें घर पर

जाहिर सी बात है कि अगर आप पैरों की अच्छे से देख भाल कर रही हैं तो एड़ियों के फटने की समस्या कभी नहीं होने वाली. एड़ीयों को ठीक रखने के लिए आपको करना है- पहले एक टब में गर्म पानी लें और उसमें 2 चम्मच हाइड्रोजेन पेरॉक्साइड, शैम्पू, डेटाॅल डाल दे. फिर उसमें अपने पैरों को रखकर अच्छे से स्क्रब कर लें. वहीं अगर आपकी एड़ियां ज्यादा फटी हुई हैं तो फुट स्क्रबर को प्रेशर के साथ स्क्रब नहीं करना है. आप चाहें तो पैरों को सुखाने के बाद भी स्क्रब कर सकते हैं. इसके बाद बाॅडी स्क्रब लेकर पैरों को साफ कर लें.

इसके अलावा आप घर पर भी फुट क्रीम बनाकर उसका उपयोग कर सकते हैं. जिसके लिए कुछ घरेलू वस्तुएँ सामग्री के तौर पर लगेंगी. इस सामग्री में नारियल का तेल 2 चम्मच लगेगा. इसमें एलोवेरा जैल- 2 चम्मच लगेगा. एसेंशियल ऑयल की 4 बूंदें लगेंगी. और कैंडल वैक्स या बीवैक्स लगेगा. इन सभी वस्तुओं को आप आसानी से नजदीकी जनरल शाॅप से खरीद सकते हैं.

इसे बनाने की विधि

सबसे पहले एलोवेरा जैल में एसेंशियल ऑयल डाल कर अच्छे से मिक्स करें और अलग रख लें. अब एक अलग बर्तन ले कर उसमें कैंडल वैक्स और नारियल का तेल डाल कर उसे गर्म कर लें. अब इस मिश्रण को एलोवेरा जैल में एसेंशियल ऑयल के साथ मिक्स कर लें. इसे अच्छे से मिक्स करने के बाद क्रीम को किसी एयरटाइट डब्बे में बंद करके रख दें. अब इस क्रीम से सोने से पहले पैरों को स्क्रब कर लें. आप चाहें तो क्रीम लगा कर जुराबें भी पहन सकती हैं. कुछ ही दिनों में आपको इसका रिजल्ट देखने को मिलने लग जाएगा.