क्रिकेट कोच अरुण लाल छोड़ने जा रहे हैं बंगाल रणजी टीम, ‘बोले- अब थक गया हूँ…’

क्रिकेट का खेल भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में खूब प्रसिद्ध है लेकिन अब क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने बीते मंगलवार अपने स्वास्थ्य और निजी कारणों का हवाला देते हुए बंगाल की रणजी टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया. तब से यह क्रिकेटर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं. हालांकि इंडियन एक्सप्रेस ने पिछले महीने 2022 में मध्य प्रदेश की टीम से सेमीफाइनल में बंगाल की टीम हार जाने के बाद लिखा था कि वह जल्द ही अरुण लाल को उनके पद से मुक्त कर सकती है.

जानकारी के लिए बता दें क्योंकि बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया इस समय यूके में अपनी लाइफ इंजॉय कर रहे हैं तो 66 साल के अरुण लाल ने अपना इस्तीफ ईडन गार्डंस गए और वहां सचिव स्नेहाशीष गांगुली को सौंप दिया है. कैब के अधिकारियों के बयान का इंतजार किया जा रहा है लेकिन खबर यह भी सामने आ रही है कि राज्य क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेटर का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. अरुण लाल ने इस मामले में बताया कि किसी भी राज्य की टीम को कोचिंग देना एक कठिन काम होता है और उनकी उम्र अब 66 साल हो गई है बढ़ती उम्र के साथ वह बुड्ढे हो रहे हैं और वह अब ज्यादा थका हुआ महसूस करते हैं. आगे क्रिकेटर कहते हैं कि उन्होंने बस क्रिकेट संघ से इतना कहा कि वह अब आगे जारी नहीं रख सकते. बंगाल क्रिकेट टीम का भविष्य काफी उज्जवल है उन्हें पूरा भरोसा है कि 1 दिन बंगाल क्रिकेट टीम रणजी खिताब जीतकर जरूर लौटेगी.

हालांकि खबरों के मुताबिक कैब पहले से ही अरुण लालू को उनके पद से हटाकर चंद्रकांत पंडित को कोच बनाने की फिराक में थी. चंद्रकांत पंडित की कोचिंग में इस साल मध्यम प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है. यह पहली बार हुआ है जब मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी का हकदार बना है. बंगाल की टीम का कोच बनाने के लिए कैब की राडार पर बंगाल के लक्ष्मी रतन शुक्ला भी है हालांकि वह इस लिस्ट में नंबर वन पर नहीं है.

66 साल के अरुण लाल 38 साल की बुलबुल से रचाई थी शादी

बता देकी अरुण लाल ने 2 महीने पहले ही दूसरा विवाह रचाया है जी हां इन्होंने अपने से 28 साल छोटी युक्ति बुलबुल के साथ यह शादी की थी. भारतीय क्रिकेट टीम के यह पूर्व दमदार बल्लेबाज एक लंबे समय से 38 साल की बुलबुल के साथ रिलेशनशिप में थे. क्रिकेटर की पहली शादी रीना के साथ हुई थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अरुण और रीना ने एक दूसरे से सहमति से तलाक लिया था. और दोनों ने हमेशा के लिए अपने रास्ते अलग कर लिए. हालांकि रीना की लंबी बीमारी के वक्त क्रिकेटर अरुण लाल उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहे. बता दे कि अपनी पहली पत्नी रीना से मंजूरी मिलने के बाद ही अरुण लाल ने दूसरा विवाह रचाया है.