Site icon NamanBharat

Video: छापे के दौरान पानी की टंकी में मिले करोड़ों रुपए, पूरी रात हेयर ड्रायर और प्रेस से नोट्स सुखाती रही आयकर विभाग की टीम

आजकल के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो उल्टे और गलत कामों से धन कमा कर छुपा कर रखते हैं। आजकल के दौर में काला धन एक बड़ी समस्या बनी हुई है। अब सरकार इसके लिए बहुत जागरूक हो गई है और काले धन को उजागर करने के विभिन्न प्रयास कर रही है। लोग गलत कामों से करोड़ों रुपए कमाते हैं लेकिन इनकम टैक्स भरने के डर से वह अपना पैसा इधर उधर छुपा कर रख देते हैं परंतु कितनी भी कोशिश करें, वह इनकम टैक्स वालों से बच नहीं पाते हैं।

अक्सर आप सभी लोग आयकर विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी की खबरें सुनते रहते होंगे। लोगों ने अपने घर में इतना पैसा, आभूषण छुपाए हुए हैं कि किसी को पता भी नहीं चलता है लेकिन जब इनकम टैक्स का छापा पड़ता है तो सारी पोल खुल जाती है। ऐसी स्थिति में उन लोगों के पास कोई भी जवाब नहीं होता है। इसी बीच एक इनकम टैक्स का मामला सामने आया है जिसमें इनकम टैक्स वालों के द्वारा की गई छापेमारी में करोड़ों रुपए बरामद हुए। तो चलिए जानते हैं आखिर यह पूरा मामला क्या है।

दरअसल, हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं, यह मामला मध्य प्रदेश के दमोह से सामने आया है। यहां पर शराब कारोबारी शंकर राय और उनके भाइयों के घर आयकर छापे में करोड़ों रुपए की नगदी बरामद हुई है। पानी की एक टंकी के अंदर से नोटों से भरा हुआ एक बैग निकाला गया था। इसके दो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

पहले वीडियो में यह देखा जा सकता है कि आयकर विभाग के अधिकारी पानी की टंकी से नोटों से भरा हुआ बैग निकाल रहे हैं। वहीं अगर हम दूसरे वीडियो पर नजर डालेंगे तो इसमें आयकर अधिकारियों ने पानी से निकाले गए नोटों को जमीन पर बिछाकर रखा हुआ है। पानी की टंकी में नोट गीले हो गए और उसे सुखाने के लिए हेयर ड्रायर और कपड़ों को इस्त्री करने में इस्तेमाल होने वाली प्रेस का इस्तेमाल कर आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने नोट को सिखाया।

मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग के द्वारा राय परिवार से करीब 3 करोड रुपए नगद बरामद हुए। ऐसा बताया जा रहा है कि राय फैमिली को इस छापे की भनक लग चुकी थी और वह अपना पैसा बचाना चाहते थे। वह कुछ भी करके आयकर अधिकारियों से बचना चाहते थे, जिसकी वजह से उन्होंने सारे नोटों को एक बैग में भरा और उसको पानी की टंकी के अंदर डाल दिया लेकिन आयकर अधिकारियों के सामने उनकी यह चालाकी बिल्कुल भी काम नहीं आई।

अधिकारियों ने राय परिवार के द्वारा छुपाए गए नोटों का बैग ढूंढ निकाला और उन थैलों को पानी की टंकी से बाहर निकाल लिया गया। पानी की वजह से नोट गीले हो गए थे, जिसको पूरी रात हेयर ड्रायर और प्रेस का इस्तेमाल करके सिखाया गया। इसके बाद बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई और उन सभी नोटों को गिना गया। पानी की टंकी से करीब एक करोड़ रुपए निकाले जाने का दावा किया जा रहा है और ऐसा बताया जा रहा है कि 2000 और 500 के नोटों में यह राशि है।

आपको बता दें कि आयकर विभाग की अतिरिक्त आयुक्त मुनमुन शर्मा ने जबलपुर में 1 दिन पहले यह बताया था कि इस कार्यवाही के दौरान शराब कारोबारी और उसके भाइयों के यहां से साढ़े 8 करोड़ रुपए नगद धनराशि, साढ़े 5 करोड़ रुपए के हीरे-जवाहरात मिले। करीब दस अलग-अलग प्रकार की गन जप्त की गई है। इतना ही नहीं बल्कि विभाग ने 16 गाड़ियों को भी बरामद किया है।

आयकर विभाग के द्वारा गुरुवार और शुक्रवार को कांग्रेस के राजा राय, शंकर राय और भाजपा के कमल राय सहित पूरे परिवार के यहां छापेमारी की कार्यवाही की गई। आयकर विभाग की टीम के द्वारा राय फैमिली के सभी ठिकानों पर जांच की गई। जांच के बाद राय परिवार की अचल संपत्ति दूसरों के या कर्मचारियों के नाम पर होने की बात आयकर विभाग को पता लगी।

 

 

Exit mobile version