सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कुछ वीडियो लोगों को खूब पसंद आते हैं, तो कुछ वीडियो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। वैसे देखा जाए तो सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों से जुड़े हुए वीडियो ज्यादा पसंद किए जाते हैं। जब भी किसी छोटे बच्चे का कोई वीडियो सामने आता है, तो लोग उसे जरूर देखते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हर किसी का दिल जीत लेते हैं।
अगर देखा जाए तो बच्चों के मुंह से हर बात अच्छी लगती है। वह चाहे आपसे कितने भी सवाल पूछे। आप ना तो इरिटेट होंगे और ना ही इनकी शरारतों से आप तंग होते हैं। बस उन्हें देखकर ऐसा लगता है उन्हें देखते रहे। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक छोटे बच्चे का वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह बच्चा भगवान शिव की भक्ति करता हुआ नजर आ रहा है। बच्चे का यह मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।
भोले की भक्ति में रमा बच्चा
सोशल मीडिया का जमाना है और ज्यादातर लोग अपना समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं। आज के समय में ज्यादातर लोग अपने दिन का ज्यादा समय उंगलियों को स्क्रोल करने में ही बिता देते हैं। लेकिन जब भी कभी बच्चों से जुड़ा कोई वीडियो हमारे सामने आता है, तो हम रुक जाते हैं। कुछ वीडियो हमें खूब हंसाते हैं, तो कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमें कुछ सिखा जाते हैं। इन दिनों एक छोटे बच्चे का वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
बच्चे का यह वीडियो देखने के बाद यकीनन आपका दिन बन जाएगा। वायरल हो रहा वीडियो किसी घर का लग रहा है, जहां पर बच्चा घर के बड़ों के साथ पूजा करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बच्चा बार-बार ॐ नमः शिवाय का जप किया जा रहा है ताकि भगवान शिव उसकी भक्ति से खुश हो जाएं।
मंत्र उच्चारण करने के दौरान बच्चे की बॉडी लैंग्वेज और कॉन्फिडेंस इस चीज को बता रही है कि इस मंत्र को याद करने के लिए बच्चे को कितनी मेहनत करनी पड़ी होगी। इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे सैकड़ों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करते हुए अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
Melodies of devotion 🌸🍂🌼 pic.twitter.com/j7ySjPWVeH
— thevishnu (@imvishnupandey) May 21, 2023
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “बच्चे की भावनाओं को देखते हुए लोगों का कहना है कि हर माता-पिता को अपने बच्चों को सनातन धर्म के ऐसे ही संस्कारों से जोड़ना चाहिए।” वहीं एक और यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “यह बच्चा तो सावन से पहले ही भगवान भोले की भक्ति में रम गया।” एक अन्य यूजर ने लिखा “जब कभी एग्जाम आते हैं तो मैं भगवान को ऐसे ही याद करता हूं।” आपको बता दें कि यह वीडियो सावन से पहले 21 मई 2023 को ट्विटर पर शेयर किया गया था, जो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है।