Site icon NamanBharat

JOKES : बेटी की विदाई के वक्त ससुर ने दामाद से कहा – बेटा आपका व्हाट्सअप मेसेज मिला था हमे… आपकी जो डिमांड थी वो हमने पूरी कर दी है

कहते है लाफ्टर इस द बेस्ट मेडिसिन और हँसना मुस्कुराना और जीवन में खुश रहना हमारे  सेहत के लिए सबसे उत्तम माना जाता है |वही  अपने आप को खुश रखने के लिए जोक्स  किसी मेडिसिन से कम नहीं होते है और आज हम  आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप भी हनते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात  की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

एक फार्म का मालिक एक दिन सभी मुर्गियों से बोलता है,
“कल से सबको दो-दो अंडे देने है जो नहीं देगा उसे मैं काट डालूंगा.”
अगली सुबह सब मुर्गियों ने दो-दो अंडे दिए मगर एक ने सिर्फ एक ही अंडे दिया.
मालिक ने इसकी वजह पूछी तो वह मुर्गी बोली,
“जनाब, यह भी आपके डर से दिया वरना मैं तो मुर्गा हूं.”

पति-पत्नी का रिश्ता
पत्नी (पति से)- क्यों जी! क्या ये सच है कि इस मौसम की चाँदनी रातों में
समझदार लोग भी पागल हो जाते हैं?
पति ने आह भरते हुए कहा- हां, यह सच है !
ऐसे ही मौसम की एक चाँदनी रात में मैंने तुमको प्रपोज किया था.

पिता (पुत्र से)- बेटा! मैं चाहता हूँ तुम इतने महान बनो कि
तुम्हारा नाम दुनियां के चारो कोनों में फैले.
पुत्र- पापा, महान तो मैं बन जाऊंगा पर एक समस्या है.
पिता- वह क्या?
पुत्र- दुनियां तो गोल है, उसके चार कोने हो ही नहीं सकते,
फिर मेरा नाम कैसे चारो कोनों में फैलेगा.

एक दक्षिण भारतीय व्यक्ति की नई-नई शादी हुई.
एक दिन उसने खाने पर अपने उत्तर भारतीय मित्र को बुलाया.
दक्षिण भारतीय व्यक्ति की पत्नी खाना परोसते समय कहना तो यह चाहती थी कि
खाइए-खाइए, शर्म न कीजिए,
लेकिन हिन्दी ठीक न आने के कारण बोल पड़ी- ‘खाओ-खाओ शर्म तो है नहीं. ‘

संता एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहा था.
वेटर ने पूछा : सरजी खाली कटोरी में क्या खा रहे हैं?
संता : भइया, मैं गणित का टीचर हूं और दाल मैंने ‘ मान ली ‘ है

बंतो (संता से)- आज मैंने विश्व की एक खूबसूरत महिला को देखा.
इतनी सुंदर लग रही थी कि मैं बता नहीं सकती.
संता- अच्छा, फिर क्या हुआ?
बंतो- फिर क्या? मैं शीशे के सामने से हट गई.

एक आदमी ससुराल गया,
उसकी सास ने उसे 7 दिन तक लगातार सुबह शाम
पालक का साग खाने को दिया.
आठवें दिन सास बोली, “बेटा क्या खाओगे.”
आदमी बोला, “कुछ नहीं आप खेत दिखा दीजिए, मैं खुद ही चर आऊंगा.”

रतनलाल : रमेश! तुम्हें देखता हूँ तो मुझे सुरेश की याद आ जाती है।
रमेश : लेकिन मुझमें और सुरेश में शायद ही कोई बात कॉमन हो!
रतनलाल : क्यों नहीं! पिछले दो साल से
आप दोनों ने मुझसे पांच सौ रुपए कर्ज लिये थे,
आज तक नहीं लौटाए!

बीमार पत्नी को पति ने अस्पताल में भरती कराया।
डॉक्टर ने पति से पूछा, “क्या आपका और
आपकी पत्नी का ब्लड ग्रुप एक ही है?”
पति ने कहा, “होगा, जरूर होगा।
आखिरकार १५ साल से वो मेरा खून जो पी रही है।”

बंता को अपना पालतू कुत्ता बेचना था, संता उसे खरीदने वाला था।
संता – क्या यह कुत्ता वफादार है?
बंता – हां जी, मै इसको दो बार पहले भी बेच चूका हू,
ये इतना वफादार है की हर बार मेरे पास वापिस आ जाता है।

Exit mobile version