जैसे की हम सभी लोग यह बात भली-भांति जानते हैं कि घर सभी लोगों के लिए बहुत ही आवश्यक होता है परंतु मौजूदा समय की बात की जाए तो किसी व्यक्ति के पास अपना घर होता है तो किसी के पास खुद का घर नहीं होता है। घर हमारी सबसे पहली जरूरत होती है क्योंकि हमें रहने के लिए घर की जरूरत पड़ती है। इंसान खुले में नहीं रह सकता है।
मौजूदा समय में देखा गया है कि कुछ लोग सड़क पर भी रहते हैं। जो लोग सड़क पर रहते हैं उनको मालूम होता है कि आखिर घर की अहमियत क्या होती है। हर इंसान का यही सपना होता है कि उसका खुद का घर हो, जिसके अंदर वह अपने पूरे परिवार के साथ हंसी-खुशी जीवन व्यतीत कर सकें।
आजकल के जमाने में घर बनाना इतना आसान नहीं है। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोगों को अपना गुजारा चलाना ही मुश्किल हो रहा है। बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने मन में अपना खुद का घर बनाने का सपना संजोए दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं परंतु ज्यादातर सभी लोगों की मेहनत सफल नहीं होती है। घर बनाने का सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है। वहीं अगर हम बड़े शहरों की बात करें तो बड़े शहरों में घर खरीदना बहुत ज्यादा मुश्किल है।
अगर हम दिल्ली की बात करें तो यहां पर घर बनाना अपने आप में ही बहुत बड़ी चुनौती है। अगर आप भी दिल्ली में घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो यह अब पूरा जरूर होगा। जी हां, नए साल से पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने 18335 फ्लैट की नई आवासीय योजना-2021 (DDA Housing Scheme-2021) लॉन्च की है, जिसके लिए गुरुवार से ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और और बुकिंग की प्रक्रिया 7 फरवरी 2022 तक है।
इस नई योजना में जनता फ्लैट से लेकर एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के फ्लैट शामिल हैं। अगर हम यह फ्लैट कहां बनाए जा रहे हैं, इसकी बात करें तो यह द्वारका, नरेला, रोहिणी जसोला, वसंत कुंज, जनकपुरी, रामबाग, लोकनायक पुरम, पश्चिम विहार, मादीपुर और सीरसपुर में बनाए जा रहे हैं, जहां पर आपको बेहद कम कीमत में फ्लैट मिलेंगे।
अब आप जान लीजिए कि आखिर यह फ्लैट कौन खरीद सकता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोई भी व्यक्ति इन फ्लैट को खरीदने के लिए आवेदन कर सकता है परंतु आप यह जान लीजिए कि अगर पत्नी या बच्चों के नाम पर पहले से ही दिल्ली में फ्लैट, प्लॉट या घर है तो ऐसी स्थिति में इस नई योजना के तहत फ्लैट खरीदने के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है। पति और पत्नी दोनों फ्लैट खरीदने के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे, परंतु लॉटरी सिस्टम के जरिए अगर दोनों का फ्लैट निकल आता है तो उस स्थिति में दोनों में से एक को ही फ्लैट मिलेगा।
जानिए कहां पर उपलब्ध हैं फ्लैट
अगर हम ईडब्ल्यूएस फ्लैट की बात करें तो ये नरेला, मंगलापुरी, रोहिणी, शिवाजी मार्ग पर उपलब्ध है। एलआईजी- नरेला, रोहिणी, द्वारका, सिरसपुर, रामगढ़, लोकनायक पुरम में उपलब्ध हैं। एमआईजी- नरेला, द्वारका, वसंत कुंज, रोहिणी, जहांगीरपुरी, मादीपुर में उपलब्ध हैं। एचआईजी- जसोला, वसंत कुंज, द्वारका, पश्चिम विहार में उपलब्ध हैं।
जानिए फ्लैट का साइज और कीमत क्या होगी
ईडब्ल्यूएस 24.1 से 54 वर्ग मीटर (10 से 19.5 लाख रुपये)
एलआईजी 31.9 से 54.6 वर्ग मीटर (14.1 से 41.1 लाख रुपये)
एमआईजी 67.4 से 132.7 वर्ग मीटर (50.2 लाख से 1.2 करोड़ रुपये)
एचआईजी 94.9 से 177.3 वर्ग मीटर (81.7 लाख से 2.1 करोड़ रुपये)
यहां पर करें आवेदन
अब जान लीजिए कि आखिर आवेदन कैसे किया जा सकता है। अगर आप योजना के तहत फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको DDA की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.gov.in पर जाना होगा। आप यहाँ से योजना के तहत फ्लैट खरीदने का आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के तहत आवेदन के लिए ₹2000 प्रोसेसिंग शुल्क रखा गया है, जो वापस नहीं होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2022 है।