भूलकर भी ना करें चाय के साथ इस चीज का सेवन वरना आ सकते हैं कैंसर जैसे रोग की चपेट में, जरूर जानें कौन सी है वो चीज
हिन्दुस्तान के लोग चाय के बिना जिन्दा नहीं रह सकते हैं , यहाँ लोगों का चाय और उसके साथ लिए जाने वाले तमाम तरह की चीजें काफी मशहूर हैं. आप भी चाय जरूर पीते होंगे भले ही वो मसाला चाय हो अदरक वाली चाय हो या फिर ब्लैक टी हो और इन सबके साथ आप कुछ ना कुछ कॉम्प्लीमेंट्री चीजें भी जरूर लेते होंगे. अप कहीं भी जाएँ अगर आपको कोई चाय सर्व कर रहा है तो उसके साथ और भी कुछ खाने के लिए जरूर लाया जाता है. आज हम आपको चाय के साथ आमतौर लोगों द्वारा लिए जाने वाले एक ऐसे चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे लेने से आपको कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी हो सकती है. आईये आपको बताते हैं की आखिर कौन सी है वो चीज जिसके इस्तेमाल से आप इतने गंभीर रोग के शिकार हो सकते हैं.
आपको बता दें की आज हम चाय के साथ जिस एक चीज को लेने से कैंसर जैसे रोग होने की बात कर रहे हैं वोऔर कुछ नहीं बल्कि सिगरेट है. जी हाँ यदि आप चाय के साथ सिगरेट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कैंसर होने का खतरा और भी बढ़ जाता है. जी हाँ आप अपने आसपास बहुत ऐसे लोगों को हर रोज देखते होंगें जिन्हें चाय के साथ सिगरेट लेने की आदत होती है और जो बिना सिगरेट की चाय नहीं पी सकते हैं और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिना चाय के सिगरट नहीं पी सकते हैं.
लोग आमतौर पर ऐसा कर तो लेते हैं लेकिन आपको बता दें की लेटेस्ट रिसर्च के अनुसार इस बात का खुलासा हुआ है की चाय और सिगरेट इनदोनो का ही कॉम्बिनेशन काफी डेडली माना जाता है. जी हाँ नए शोधों से इस बात का पता चला है की यदि आप चाय के साथ सिगरेट पीते हैं तो इससे कैंसर के बक्टेरिया और भी ज्यादा तेजी से आपके ऊपर हमला कर सकते हैं और इससे बच पाना आपके लिए फिर काफी मुश्किल हो सकता है.
आजकल हर जगह आप देखेंगे की जान कहीं भी चाय की दूकान होती है वहां सिगरेट जरूर मिलता है क्यूंकि लोग चाय के साथ सिगरेट जरूर लेते हैं. इसके अलावा आपको बता दें की सिगरेट पीने वालों के लिए चाय के साथ इसे लेना उनकी एक आदत में शुमार हो चुकी है जिससे बचना उनके लिए ख़ासा मुश्किल है लेकिन यदि इंसान दृढ निश्चय कर लें तो अपनी इस आदत को छनभर में ही दूर कर सकता है. यहीं नहीं इसके अलावा यदि आप सिगरेट पीते है और पानी इस आदत को नहीं छोड़ सकते हैं तो कम से कम इसे चाय के साथ ना लें उअर दूध वाले चाय के जगह पर ग्रीन टी लेना शुरू कर दें. ग्रीन टी में अनिक्सिदंत पाए जाते हैं जो की सिगरेट पीने से बनने वाले टार को आपकी हार्ट से दूर करता है और उसे क्लीन करने में मदद करता है. लेकिन कैंसर जैसे रोग से बचने का सबसे सही उपाय यहीं हैं की आप सिगरेट पीना पूरी तरह से छोड़ दें वरना आगे चलकर आपको बहुत परेशानी हो सकती है.