Site icon NamanBharat

पैसेंजर कैब में भूल गया था फोन, दिल्ली के ड्राइवर ने लौटाकर जीत लिया सबका दिल, ट्वीट वायरल

ईमानदारी को सबसे अच्छी नीति माना जाता है। हालांकि, इसका पालन करना आसान नहीं है। ईमानदारी अच्छी आदत है, जो सभी को खुशी और शान्तिपूर्ण मस्तिष्क प्रदान करती है। ईमानदारी से बड़ा कोई गुण नहीं। लेकिन आजकल ईमानदार लोगों की कमी हो गई है। अक्सर हमने अपने आसपास बहुत से लोगों को यह कहते सुना होगा कि आज के जमाने में ईमानदारी की जगह नहीं है। हर तरफ लुटेरे बैठे हैं।

अगर कहीं आप अपना सामान भूल जाएं, तो वह आपको वापस मिलेगा या नहीं? यह नसीब की बात है। लेकिन आपको बता दें कि आज के समय में भी दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके पास कम होते हुए भी मन में कोई लालच नहीं होती। इसी बीच एक मामला सामने आया है, जिसमें कैब ड्राइवर ने ना सिर्फ अपने काम के प्रति ईमानदारी दिखाई है बल्कि ऐसा करके लोगों का दिल जीत लिया है।

कैब में छूट गया था फोन

अक्सर लोग इतनी जल्दीबाजी में होते हैं कि कई बार हमारा सामान ऑटो रिक्शा या कैब में छूट जाता है। सामान मिलेगा या नहीं यह तो ड्राइवर पर ही निर्भर करता है। हालांकि, कई बार कैब वालों की कृपा होती है और वह सामान को लौटा देते हैं। कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ दिल्ली में हुआ है। उसकी मदद को एक कैब ड्राइवर आगे आया, जिसने लालच की भावना को मिटाकर इंसानियत की भावना को पनपने दिया। जी हां, कैब ड्राइवर ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए मोबाइल फोन लौटा दिया।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं हीरालाल मंडल नामक कैब ड्राइवर की, जिसे विवेक नाम के एक शख्स का फोन कैब में मिला। यह देखकर हीरालाल के मन में जरा भी लालच नहीं आया और फोन लौटाने के लिए वह खुद उनके होटल पहुंच गया। @IamShajanSamuel नाम के व्यक्ति ने हाल ही में एक फोटो ट्वीट की है, जिसके साथ उसने कैप्शन में बताया है कि कैसे एक कैब चालक ने उसकी मदद की और खोया हुआ फोन लौटा दिया।

ट्विटर पर शेयर की जानकारी

दरअसल, हम आपको जिस मामले के बारे में बता रहे हैं यह दिल्ली का है। शख्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “हमने कल देर शाम दिल्ली हवाई अड्डे पर मेरु कैब बुक की। मेरे सहकर्मी विवेक का फोन कैब में खो गया, हमारे पास ड्राइवर का नंबर नहीं था, हमने सोचा कि हमें फोन कभी वापस नहीं मिलेगा, और हमने उम्मीद छोड़ दी, लेकिन हमें आश्चर्य हुआ कि ड्राइवर हीरालाल मंडल फोन लेकर होटल आ गए।

@MeruCabs, हीरालाल जैसे कर्मचारी आपकी कंपनी के लिए एक संपत्ति हैं, हीरालाल ने पहले भी ऐसा किया है, जब एक विदेशी का बटुआ खो गया था, तो उन्होंने उसे भी वापस कर दिया था। उनके खून में इंसानियत है! कृपया उनकी अच्छी देखभाल करें!”

हीरालाल की दरियादिली से लोग काफी प्रभावित हैं। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लाखों लोगों द्वारा इसे देखा जा चुका है और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने यह कहा है कि ड्राइवर को ज्यादा रुपए देने चाहिए थे। एक ने कहा कि आज के समय में ऐसे लोग बेहद कीमती होते हैं। ऐसे ही लगातार लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version