बारातियों को गर्मी से बचाने के लिए दुल्हन के घरवालों ने ढूँढा गज़ब का देसी जुगाड़, थ्रेशर की हवा से किया मेहमानों का स्वागत
जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि इन दिनों गर्मी का प्रकोप पूरे देश में देखने को मिल रहा है. लेकिन उत्तर भारत के कुछ हिस्से इन दिनों गर्मी के प्रकोप से कुछ ज्यादा ही जूझ रहे है. कई राज्यों का तापमान तो 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच चुका है. इतनी भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए लोग अपने घरों में कैद रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस भीषण गर्मी से खुद को छुटकारा देखने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ लगा रहे हैं. गर्मी हो या फिर सर्दी भारत एक ऐसा देश है जहां पर हर मौसम से बचने के लिए कोई ना कोई जुगाड़ ढूंढ ही लिया जाता है.
जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह की नई तकनीकों का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ अब भारत की एक शादी में देखने को मिला जहां तपती गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए किसान ने थ्रेशर मशीन का सहारा लिया. एक शादी समारोह के दौरान लगाए जाने वाले तंबू के गेट पर एक वीडियो में दिखाई देने वाली थ्रेशर मशीन इस बात का जीता जागता सबूत है.
इस शादी समारोह में मेहमानों को गर्मी से बचाने के लिए थ्रेशर मशीन लगाई गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है और यह वीडियो इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो आईपीएस अधिकारी अविनाश शरण द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. वायरल हो रहे इस वीडियो में थ्रेशर मशीन का प्रयोग एयर कंडीशनर के रूप में किया गया है.
आईपीएस अधिकारी द्वारा किया गया वीडियो शेयर
जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दे कि आईपीएस अधिकारी अविनाश सरन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘थ्रेशर एयर कंडीशनर द्वारा बारातियों का स्वागत.’ वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों को ठंडी हवा का आनंद लेते हुए और इस थ्रेशर मशीन के सामने खड़े होकर सेल्फी क्लिक करते हुए देखा जा सकता है. ट्विटर अकाउंट के जरिए वायरल होने वाले इस वीडियो को आप लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर अभी तक 9000 से ज्यादा लाइक और 1.4 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
“थ्रेशर” की हवा से बारातियों का स्वागत. ग़ज़ब का आइडिया. pic.twitter.com/ewV1XeVZqG
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 10, 2022
यूजर्स ने दिए गज़ब के रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर इस वीडियो पर तरह-तरह की कॉमेंट कर रही है जहां पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘क्या आईडिया है साहब जी.’ वही किसी अन्य ने कमेंट किया कि, ‘यही कारण है कि भारत को अपने देसी जुगाड़ ओं के लिए जाना जाता है.’ जानकारी के लिए आप सभी लोगों को बता दें कि थ्रेशर मशीन एक कृषि उपकरण होता है जो कि फसलों से अनाज और भूसे को अलग करने का काम करता है. लेकिन इसका इस तरह से उपयोग करना सच में काबिले तारीफ है.