कावड़ के बजाय कंधे पर भोले शंकर की मूर्ति बैठाकर निकल पड़ा श्रद्धालु, Video देख लोग बोले- हर हर शंभू

सावन का पवित्र और पावन महीना शुरु हो चुका है और इसी के साथ ही केसरिया कपड़े पहने शिव भक्तों के जत्थे पवित्र नदी के जल शिवलिंग पर चढ़ाने निकल पड़े हैं। यह जत्थे जिन्हें हम कावड़ियों के नाम से जानते हैं। यह सावन का महीना शुरू होते ही सड़कों पर नजर आने लगते हैं।

सावन का महीना जैसे ही शुरू हुआ, लाखों कावड़िए अपने कंधे पर जल लेने के लिए सड़क किनारे चल पड़े। कोसों दूर जाकर वह पवित्र नदी से जल भरते हैं और फिर सावन के सोमवार या फिर शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं।

आपको बता दें कि यह परंपरा बहुत पुरानी है, जिसका पालन लोग आज भी करते आ रहे हैं। कुछ लोग कंधे पर भारी से भारी कावड़ रखते हैं और पैदल ही निकल पड़ते हैं। भले ही कावड़ियों के पैर थक जाएं परंतु उनका मन बिल्कुल भी नहीं थकता है क्योंकि उनके मन में श्रद्धा भगवान शंकर जी को जन्म चढ़ाने की होती है।

आप उन्हें सड़क किनारे दिन रात चलते हुए देख सकते हैं। वह अपनी श्रद्धा के साथ भोले बाबा को जल अर्पित करना चाहते हैं। वहीं कुछ ऐसी ही एक कांवड़िए में श्रद्धा देखने को मिली, जो अपने कंधे पर कावड़ के बजाय भोले शंकर की मूर्ति को बैठाकर निकल पड़ा।

कंधे पर भोले बाबा की मूर्ति रखकर निकल पड़ा कावड़िया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कावड़िया अपने कंधे पर कावड़ की बजाय भगवान शंकर जी की मूर्ति को रखता हुआ नजर आ रहा है और सड़क पर वह निकल पड़ता है। इस शख्स ने भगवान शिव जी की मूर्ति को बनाया और उसे बहुत अच्छे तरीके से तैयार करवाया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवान शंकर जी की मूर्ति बहुत सुंदर नजर आ रही है।

आप वीडियो में देख सकते हैं कि कावड़िया अपने साथ एक कुर्सी भी लेकर चल रहा है और जैसे ही वह थक जाता है तो वह भगवान शिव जी को कुर्सी पर बैठा देता है और खुद भी आराम करने लगता है। जब कावड़िया थोड़ी देर आराम कर लेता है, तो वह कुर्सी को अपने कंधे पर रखकर फिर शिव जी की मूर्ति को अपने कंधे पर रखकर निकल पड़ता है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वीडियो जमकर हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KAVI HARSANA (@harsanakavi)

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर harsanakavi नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कावड़िए ने लोगों से अलग हटकर सोचा और अपने कंधे पर कावड़ की बजाय भगवान शिव जी की मूर्ति को लेकर निकल पड़ा। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो वैसे ही देखते ही देखते यह वायरल हो गया। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर खूब प्रेम बरसा रहे हैं।

इस वीडियो को करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा पसंद किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन से लेकर कमेंट तक “हर हर शंभू” लिखे हुए हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी जमकर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।