भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी अब हमारे बीच में नहीं रहीं। लाखों दिलों को जीतने वाली गायिका लता मंगेशकर जी अब हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गई हैं। उन्होंने 6 फरवरी को अंतिम सांस ली और जब वह अंतिम सफर पर निकलीं तो पूरा देश उन्हें आखिरी बार देखने के लिए बेताब हो उठा और देश दुनिया के लोग उनके गानों के माध्यम से लता दीदी को याद कर रहे थे।
92 साल की उम्र में लता जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लता जी का अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में किया गया, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समेत देश की जानी-मानी हस्तियां पहुंची थी। हालांकि, बॉलीवुड के कई ऐसे एक कलाकार भी हैं, जो लता मंगेशकर जी के अंतिम संस्कार में जाना चाहते थे परंतु वहां जाने की हिम्मत न जुटा पाए।
लता मंगेशकर जी के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई बड़ी-बड़ी बॉलीवुड की हस्तियां पहुंची थी। वहीं अभिनेता धर्मेंद्र, लता मंगेशकर जी की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हुए। आखिर किस वजह से धर्मेंद्र लता जी की अंतिम विदाई में शामिल नहीं हुए? अब इसका खुलासा खुद धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में किया है।
अंतिम विदाई में जाने के लिए तीन बार तैयार हुए धर्मेंद्र
लता मंगेशकर जी से खास लगाव रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए तीन बार तैयार हुए, लेकिन इसके बावजूद भी वह इसके लिए नहीं जा पाए। एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने खुद इसके पीछे की वजह क्या रही, इसका खुलासा किया है। दरअसल, धर्मेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू में यह बताया कि लता मंगेशकर की अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए वह तीन बार तैयार हुए थे लेकिन उनकी हिम्मत नहीं हो पाई कि वह उन्हें देख सकें।
धर्मेंद्र ने इंटरव्यू में कहा कि-
“मैं बहुत ही असहज था। मैं दीदी के अंतिम संस्कार के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार जाने के लिए तैयार हुआ था। पर हर बार, मैंने खुद को पीछे खींच लिया। मैं उन्हें हमें छोड़कर नहीं जाने देना चाहता था। मैं उनके निधन की खबर सुनने के बाद से ही बहुत ही असहज और दुखी महसूस कर रहा था।”
धर्मेंद्र को गिफ्ट भेजती थीं लता मंगेशकर जी
धर्मेंद्र में आगे यह कहा कि-
“लता मंगेशकर कभी-कभी मुझे गिफ्ट भी भेजती थीं। वह मुझे काफी इंस्पायर करती थीं। मुझसे कहती थीं कि ‘मजबूत रहो’। मैंने एक बार ट्विटर पर एक उदास पोस्ट लिखी थी और उन्होंने फौरन फोन किया और पूछा कि क्या मैं ठीक हूं। मुझे खुश करने के लिए लता दीदी ने 30 मिनट तक मुझसे बात की। अक्सर अब तक हम 25-30 मिनट तक चैट करते थे। उन्होंने मुझे प्यार किया।”
बताते चलें कि रविवार, 6 फरवरी को लता मंगेशकर जी का निधन हो गया। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं। कोरोना संक्रमण के बाद लता जी की तबीयत और अधिक खराब हो गई थी। दिन पर दिन लता मंगेशकर जी की सेहत बिगड़ती जा रही थी और आखिर में वह इस दुनिया को अलविदा कह कर चली गईं। लता जी को अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में दी गई।