भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को भला कौन नहीं जानता। यह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। धर्मेंद्र को भारतीय सिनेमा में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे। इन्होंने अपने जीवन की शुरुआत एक बहुत ही छोटे स्तर से की थी परंतु आज इनके पास धन-दौलत की कमी नहीं है। धर्मेंद्र मौजूदा समय में करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और यह अपनी जिंदगी बेहद शानदार व्यतीत करते हैं।
धर्मेंद्र ने अपने जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं परंतु उन्होंने किसी भी परिस्थिति के आगे हार नहीं मानी और लगातार प्रयास करते रहे, जिसका परिणाम यह है कि वह आज बॉलीवुड के सुपरस्टार के रूप में जाने जाते हैं और उनके जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं है। धर्मेंद्र-करोड़ों अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से यह बताने जा रहे हैं कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली कार कब ली थी और उस कार्य की कीमत कितनी थी। तो चलिए जानते हैं इस बारे में…
आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार धर्मेंद्र एक ऐसे अभिनेता हैं जिनका नाम बड़े ही इज्जत के साथ लिया जाता है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में ढेर सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं और लोग इनके अभिनय की तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में हर प्रकार का रोल निभाया है और यह अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानते हैं।
शायद ही किसी को इस बात का पता होगा कि धर्मेंद्र का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। इन्होंने अपने जीवन की शुरुआत छोटे स्तर से शुरू की थी। शुरुआती समय में धर्मेंद्र को महज ₹100 ही मिला करते थे। जब धर्मेंद्र बॉलीवुड की दुनिया में कुछ समय तक काम करते रहे तो उसके बाद उन्हें एक फिल्म मिली और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, जिसके चलते इन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लग गए थे।
धर्मेंद्र को धीरे-धीरे पैसे भी मिलने लगे थे। धर्मेंद्र ने अपनी फिल्मों के माध्यम से जो भी कुछ पैसे कमाए थे उनसे उन्होंने एक नई कार लेने का विचार किया। धर्मेंद्र के पास शुरुआत में ₹13000 इकट्ठे हो गए थे लेकिन कार की कीमत ₹20000 थी। इसी वजह से धर्मेंद्र ने ₹7000 डायरेक्टर से उधार लिए और इन्होंने अपने जीवन की पहली कार खरीदी थी।
धर्मेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किए हैं बताया था कि करियर के शुरुआती दौर में वह साइकिल से शूटिंग के लिए जाया करते थे। जब वह अपनी मेहनत से कुछ बन गए तो दोस्तों ने उनको यह सलाह दी थी कि वह कार खरीद लें, तब उन्होंने उनकी सलाह मानते हुए यह कार खरीदी थी।
धर्मेंद्र ने एक बार यह भी बताया था कि “मैं बहुत इमोशनल फूल हूं, मैं अपनी पहली कार.. जो फिएट है, उसे लेकर काफी भावुक हूं। मैं उसे इस डर से भी अपने साथ रखना चाहता हूं कि अगर पास किसी दिन कुछ नहीं रहा तो, मैं उसे बना सकता हूं।”
अगर हम धर्मेंद्र के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनमें से फूल और पत्थर, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता और शोले जैसी बहुत सी फिल्में शामिल हैं। फिल्म “यमला पगला दीवाना फिर से (2018)” में बड़े पर्दे पर धर्मेंद्र को आखरी बार देखा गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्मेंद्र बहुत ही जल्द “अपने 2” में नजर आएंगे। फिलहाल में फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में देओल परिवार के तीन पीढ़ियां दिखाई जाएंगी। इसके अलावा धर्मेंद्र “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में भी नजर आएंगे।