ये हैं जेठालाल की रियल लाइफ पत्नी, खूबसूरती के मामले में नहीं है किसी एक्ट्रेस से कम

तारक मेहता का उल्टा चशमा सीरियल लोगों का पसंदीदी सीरियलों में से एक है। इसकी कॉमेडी की मानो दुनिया दीवानी है। इस सीरियल को शुरू हुए बकायदा 8 साल हो चुके हैं। 28 जुलाई 2008 को इस सीरियल का पहला एपिसोड आया था। इसके बाद से ये सीरियल लोगों के दिलों में जगह बनाता चला गया।ये सीरियल जितना पुराना होता जा रहा है उतना ही लोगों के दिलों में उतरता जा रहा है। इसके सभी किरदार इतने मंझे हुए हैं कि अपनी एक्टिंग से लोहा मनवा चुके हैं। इस सीरियल का निर्माण नीला असित मोदी और असित कुमार मोदी ने किया है। यह सब टीवी में सबसे अधिक देखा जाने वाला कार्यक्रम है।

इस प्रोग्राम में बहुत से परिवार एक साथ सोसाईटी में रहते है जिसका नाम गोकुलधाम सोसाईटी है यहाँ पर कई धर्म के लोग साथ में रहते है, इन्ही में से एक परिवार होता है जिसे जैन धर्म का बताया है इस परिवार का एक सदस्य जिसका नाम जेठालाल गड़ा जो की हमेशा मुश्किलों में फसते है और सभी लोगों को हँसातें है, बता दे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में प्रमुख किरदार ‘जेठालाल’ इतना मशहूर हो चुका है कि दिलीप जोशी को कोई उनके असली नाम से नहीं बल्कि ‘जेठालाल’ के नाम से ही जाना जाता है.

सात सालों से जारी इस सीरियल ने दिलीप जोशी को इतना व्यस्त कर रखा है कि उनके पास कुछ और करने का वक़्त ही नहीं है|साल 1989 में गुजराती रंगमंच को छोड़कर मुंबई का रुख़ करने वाले दिलीप का फ़िल्मी करियर परवान ही नहीं चढ़ पाया लेकिन उन्हें इसका अफ़सोस नहीं वो कहते हैं, “बॉलीवुड में कड़ा मुक़ाबला है. मेरी किस्मत वहां चली नहीं तो मैं टीवी पर चला आया. अब तारक मेहता में मुझे सब कुछ करने को मिलता है. रोमांस, एक्शन, इमोशन. मैं किसी बॉलीवुड हीरो से कम थोड़े ना हूं.”

 

आज हम बताने जा रहे है जेठालाल की असली पत्नी के बारे में जो दया भाभी से कम खूबसूरत नहीं है।शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता का असली नाम दिलीप जोशी है इनका जन्म 26 मई 1968 में पोरबंदर में हुआ था और इनकी उम्र लगभग उम्र 50 वर्ष है इन्होने टीवी जगत के साथ साथ कुछ फिल्मो में भी काम कर चुके है, इन्होने सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार के साथ फिल्मो में काम किया है।

आपको बता दें इन की पत्नी का नाम है जयमाला जोशी है जो कि दिखने में काफी खूबसूरत नजर आती है।दिलीप जोशी की पत्नी वैसे तो एक ग्रहणी है लेकिन दिलीप जोशी के साथ जयमाला जोशी कई बार अवार्ड फंक्शन के दौरान नजर आ चुकी है। आपको बता दें जयमाला और दिलीप जोशी के दो बच्चे हैं जिनका नाम रित्विक जोशी और नियति जोशी है।

जेठा लाल उर्फ़ दिलीप जोशी की करियर की बार करें तो ये सलमान ख़ान के साथ ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’ और शाहरुख़ ख़ान के साथ ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ जैसी फ़िल्म करने के बाद भी दिलीप जोशी की फ़िल्मी पारी बिलकुल फ़्लॉप रही लेकिन जब टीवी पर वो ‘जेठालाल’ बनकर आए तो उनकी किस्मत जैसे पलट ही गई.