Site icon NamanBharat

लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार अपनी इस कमी के चलते ताउम्र नहीं बन पाए बाप ,सन्तान सुख के लिए आखिरी दम पर तरसते रहे दिलीप कुमार

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार साहब बीते बुधवार 7 जुलाई 2021 को सुबह 7:30 बजे अपनी अंतिम सांस लिए और हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए| बता दे दिलीप कुमार साहब का स्वास्थ लंबे समय से सांस की बीमारी से जूझ रहे थे और इसी महीने में उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वही बीते बुधवार की सुबह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में दिलीप कुमार साहब ने अपने जीवन की अंतिम सांस ली और दिलीप कुमार साहब के साथ ही हिंदी सिनेमा के एक युग का भी अंत हो गया|

 

बता दे दिलीप कुमार साहब के गुजर जाने के बाद उनके पार्थिव शरीर को बांद्रा स्थित उनके घर पर लाया गया जहां बॉलीवुड जगत के और हमारे देश के तमाम दिग्गज हस्तियों ने उनका अंतिम दर्शन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी भाई दिलीप कुमार के इस दुनिया छोड़ जाने के बाद उनकी पत्नी सायरा बानो को काफी गहरा सदमा लगा है | वही दिलीप कुमार के गुजर जाने के बाद इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके प्रोफेशनल लाइफ और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े काफी सारे किस्से वायरल हो रहे हैं और आज हम आपको दिलीप कुमार साहब लव लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने वाले हैं जिसके बारे में शायद ही आपको पहले से पता है आइए जानते हैं

दिलीप कुमार साहब और सायरा बानो की जोड़ी हमारे बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर और सुपरहिट जोड़ियों में से एक मानी जाती थी और आपको बता दें दिलीप कुमार साहब ने अपने जिंदगी में एक नहीं बल्कि 2 शादियां रचाई थी जिसमें से पहली शादी इन्होंने सायरा बानो के साथ साल 1966 में की थी और इसके बाद दिलीप कुमार ने दूसरी शादी अस्मा रेहमान के साथ रचाई थी जोकि दिलीप कुमार साहब की दूसरी पत्नी थी |

बता दे अस्मा  रेहमान के साथ दिलीप कुमार की शादी महल 2 साल ही चली थी और इसके बाद दोनों का तलाक हो गया और दिलीप कुमार फिर से अपनी पत्नी सायरा बानो के पास वापस आ गए थे| बता दे दिलीप कुमार ने अपनी ऑटो बायोग्राफी ‘द सबस्टांस एंड द शैडो’ में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं और अपने इस बायोग्राफी में दिलीप कुमार ने अपनी एक दूसरी शादी के बारे में भी बताया था |

दिलीप कुमार साहब ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में लिखा है कि साल 1972 में उनकी पत्नी सायरा बानो पहली बार मां बनने वाली थी और वह 8 महीने की प्रेग्नेंट थी और इस वजह से यह दोनों बेहद ही इनके घर में बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है पर शायद ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था और इस वजह से प्रेगनेंसी के दौरान है सायरा बानो को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हो गई और ऐसी कंडीशन में सर्जरी कर पाना डॉक्टर के लिए संभव नहीं था और इस वजह से सायरा बानो का बच्चा गर्भ में ही अपना दम तोड़ दिया और इसके बाद सायरा बानो कभी मां नहीं बन पाई|

दिलीप कुमार चाहते थे कि उनकी अपनी एक संतान हो और इसके लिए दिलीप कुमार साहब ने साल 1981 में अस्मा सामान के साथ  मजबूरी में निकाह कर लिया पर वो प्यार सायरा बनो से ही करते थे और  दिलीप कुमार को ऐसा लगा था की अस्मा आसमा से निकाह के बाद उनके पिता बनने का सपना पूरा हो जाएगा पर इनका यह सपना पूरा ना हो पाया और वही अस्मा और दिलीप कुमार की शादी महज 2 साल के अंदर ही टूट गई और दिलीप कुमार ने अस्मा को डाइवोर्स देकर दोबारा से अपनी पहली पत्नी सायरा बानो के पास वापस चले गए और इसके बाद दिलीप कुमार ने ताउम्र पिता ना बनने का फैसला कर सायरा बानो के साथ ही अपनी जिंदगी बिताने का फैसला करके उनके साथ रहने लगे थे|

वही सायरा बानो ने भी एक पत्नी होने का फर्ज बखूबी निभाया और उनका काफी ख्याल भी रखती थी और नतिम समय तक सायरा बनो दिलीप कुमार का साथ नहीं छोड़ी और वो उनसे बेहद प्यार करती थी |

Exit mobile version