विक्रम बत्रा के माँ-बाप को अब भी साल में 2 बार फोन करती हैं डिंपल चीमा, ये है बड़ी वजह
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मूवी ‘शेरशाह’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला है. फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा और डिंपल चीमा की लव स्टोरी को भी ऑडियंस ने काफी पसंद किया. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में और कियारा आडवाणी डिंपल चीमा के किरदार में दिखाई दी थीं.दोनो ने फिल्म में अच्छा काम किया है फिल्म में दोनो ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है फिल्म को विष्णुवर्धन ने डायरेक्ट किया है.
‘शेरशाह’ मूवी को प्रीमियम पर देखने के बाद कैप्टन विक्रम बत्रा के पेरेंट्स काफी इमोशनल भी हो गए थे और उनको यह मूवी बहुत पसंद आई थी. टाइम्स ऑफ इंडिया ने विक्रम बत्रा के पिता श्रीधर लाल बत्रा और माता कमल कांता बत्रा से बात की विक्रम बत्रा के पिता ने बताया कि, “विक्रम ने मुझे अपनी और डिंपल की शादी की प्लानिंग के बारे में बताया था और मैंने उससे कहा था कि मैं तुम्हारे इस फैसले में तुम्हारे साथ हूं क्योंकि डिंपल बहुत ही समझदार लड़की थी और वो रिश्ते की अहमियत को अच्छी तरह से जानती थी.” उन्होंने बताया कि डिंपल हमें साल मे दो बार कॉल करती है. एक बार मेरी पत्नी कमल कांता के जन्मदिन पर और एक बार मेरे जन्मदिन पर.
यह सवाल पूछे जाने पर कि क्यों उन्होंने कभी डिंपल को शादी के लिए नहीं मनाया? इस बात पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने डिंपल को शादी के लिए मनाने की बहुत कोशिश की वह इस बारे में उसके पेरेंट्स से मिले और उन सब ने मिलकर उसको समझाया कि उसके सामने पूरी जिंदगी पड़ी है लेकिन उन्होंने यह कहकर शादी से मना कर दिया कि वह विक्रम की यादों के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहती है.
फिल्म के बनने से पहले कियारा ने डिंपल से मुलाकात की थी चीमा, इस बात का खुलासा खुद कियारा ने अपने एक इंटरव्यू में किया उन्होंने कहा किस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले वह डिंपल चीमा से मिली थी क्योंकि वह चाहती थी कि वह यह किरदार अच्छे से निभा पाए. वहीँ कियारा ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि जब उन्होंने डिंपल से पूछा कि यह इतने सालों से अकेली रह रही है क्या? उन्हें अकेलापन महसूस नहीं होता? इस बात पर डिंपल ने कहा कि विक्रम की यादें हमेशा उसके साथ है. वह विक्रम से नाराज हैं. लेकिन जब उनसे मिलेंगी सब शिकायतें दूर हो जाएंगी. कियारा बोली यह मुलाकात काफी भावुक कर देने वाली थी और डिंपल से मिलना वाकई में सबसे अच्छा लम्हा था.