बॉलीवुड जगत के अलावा राजनीतिक जगत की शादियों का क्रेज लोगों में बढ़-चढ़कर देखने को मिलता है. दरअसल पॉलिटिकल पार्टियां अपने परिवार की शादियों को बेहद धूमधाम से और आलीशान तरीके से निभाती हैं. बात अगर मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव की करें तो उनके दो बच्चे हैं. जिनमें से बेटी का नाम अनुभव है तो वही बेटे का नाम आदित्य यादव है. बता दे कि आदित्य की शादी राजघराने में हुई है. यह शादी काफी ग्रैंड तरीके से आयोजित की गई थी और इसमें काफी पैसा भी खर्च किया गया था. आइए जानते हैं आदित्य ने भाभी डिंपल यादव को नेग में क्या दिया था.
आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि आदित्य यादव की शादी राजलक्ष्मी से 2016 की मार्च में हुई थी. यह शादी शाही शादी हुई थी जो कि सैफई में हुई थी. शादी के दौरान बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत तक की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थी. शादी का हिस्सा श्रीदेवी और रितिक रोशन भी बने थे.
शादी के दौरान कई बड़े नेता और राजनेता अखिलेश यादव के भाई आदित्य को उनके नए जीवन की मंगल शुभकामनाएं देने पहुंचे थे. कुल मिलाकर यह शादी पूरे ठाठ बाट से आयोजित की गई थी.
खबरों की मानें तो डिंपल यादव ने अपने देवर से नेग को लेकर काफी हंगामा खड़ा किया था. बताया जाता है कि डिंपल यादव अपनी जिद पर अड़ी रही थी. आदित्य को घोड़ी चढ़ने से पहले शगुन का काला टीका डिंपल यादव नहीं लगाया था.
ऐसे में उन्हें आदित्य का नेग देना भी बनता था. आदित्य डिंपल को नेग के बदले में कुछ पैसे दे रहे थे लेकिन डिंपल को कुछ और और ज्यादा की उम्मीद थी. वह काफी देर तक अपनी जिद पर अड़ी रही थी. वही अखिलेश ने भी भाई की तरफ होते हुए डिंपल यादव को कई बार मनाने का प्रयास किया लेकिन डिंपल आखिर कहां मानने वाली थी.
स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार शिवपाल यादव को बेटे की जिद के आगे झुकना पड़ा. आदित्य ने टीका लगवाने के बदले डिंपल को नेग में एक कार गिफ्ट की. वही डिंपल ने तब तक आदित्य को घोड़ी नहीं चढ़ने दिया जब तक उनके हाथ में कार की चाबी नहीं थमा दी गई.
जानकारी के लिए बता दें कि आदित्य अपने भाई अखिलेश और भाभी डिंपल के साथ काफी अच्छा बांड रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिंपल यादव अपने देवर की शादी में खूब जमकर नाची थी. उनका एक डांस करने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जो कि फैंस को काफी पसंद भी आया था.
डिंपल और आदित्य की नोकझोंक को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों एक दूसरे के साथ भाई बहन की तरह लड़ते आए हैं और उतना ही प्यार भी करते हैं.