मिथिला से बेटी की तरह विदा की गईं दीपिका चिखलिया, मिला इतना प्यार कि रोने लगीं, बोलीं- वे मुझे सीता समझते हैं, क्या करूं

टीवी के मशहूर पौराणिक धारावाहिक “रामायण” को आज भी लोग उतना ही पसंद करते हैं। कोरोना काल में जब इसका फिर से प्रसारण किया गया था, तो लोगों ने तब भी इसे खूब देखा था। आज भी रामानंद सागर के निर्देशन में बना धारावाहिक “रामायण” को घर-घर में दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। मौजूदा समय में भी लोगों के बीच इसे लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है। इस धारावाहिक में नजर आने वाला हर एक किरदार लोगों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था और सभी ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई।

वैसे देखा जाए तो रामायण पर कई टीवी शो और फिल्में बनाई जा चुकी हैं परंतु भगवान राम और माता सीता के प्रेम, समर्पण और त्याग की कहानी को जिस तरह रामानंद सागर ने पर्दे पर उतारा है, वह वाकई सराहनीय है। रामायण धारावाहिक में राम के किरदार में अरुण गोविल और माता सीता के रोल में दीपिका चिखलिया ने ऐसा काम किया कि इतिहास रच दिया। यही वजह है कि देश के कई इलाकों में लोग आज भी इन दोनों कलाकारों को भगवान मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं। यह कलाकार आज भी जहां जाते हैं, उन्हें उतना ही प्यार और सम्मान मिलता है। ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला जब सीता का किरदार करने वालीं दीपिका चिखलिया मिथिला पहुंचीं।

जब दरभंगा पहुंचे अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया

आपको बता दें कि हाल ही में टीवी के राम-सीता यानी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी दरभंगा पहुंचे थे, जहां पर इन दोनों का भव्य अंदाज में स्वागत किया गया। सोशल मीडिया पर भी अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया की दरभंगा से ढेर सारी तस्वीरें वायरल हुई थीं।

जब यह दोनों कलाकार मिथिलांचल के दरभंगा पहुंचे थे, तो उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई थी। लोग अपने राम-सिया की एक झलक पाने के लिए बेकाबू हो गए थे। इन दोनों कलाकारों को लेकर लोगों में इस कदर प्यार है कि दीपिका चिखलिया की मिथिला से पूरी रीति-रिवाजों के साथ विदाई की गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

दरअसल, अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया एक उपनयन संस्कार के लिए बिहार के दरभंगा पहुंचे थे, जहां पर उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग गई। दीपिका चिखलिया ने अपने इस दौरे के कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें लोग मिथिलांचल पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उनकी विदाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)


दीपिका चिखलिया ने इतना प्यार और सम्मान पाया कि एक्ट्रेस की आंखों से आंसू छलक पड़े। जैसे ही स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा तो “जय श्री राम” और “राम सिया राम” के नारे लगाने लगे। इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने चाहने वालों से विदा लेकर कार में बैठ कर जाती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी साफ-साफ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दीपिका चिखलिया लोगों से इतना प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद देती हुई नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)


इसके साथ ही बताती हैं कि लोगों ने मुझे पानी दिया क्योंकि कहते हैं कि घर से बेटी का सूखा गला और खाली गोद नहीं जाती। वह मुझे सीता मानते हैं, क्या कहूं। फिर वह रोने लगीं। दीपिका चिखलिया ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में यह लिखा कि ““पार्ट 2… इतने प्यार और मासूमियत को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। हमेशा कर्जदार रहूंगी। जैसे सीता जी और रामजी को लेकर दिलों में प्यार है।” दीपिका चिखलिया के वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट करते हुए तारीफ कर रहे हैं।