किडनी खराब होने पर स्किन पर आते हैं ये 5 बदलाव, शुरुआत में दिखते हैं ये संकेत

जैसा कि हम सभी लोग यह भली-भांति जानते हैं कि हमारे शरीर में किडनी सबसे जरूरी है। इसकी मुख्य रूप से जिम्मेदारी यूरिया, क्रिएटिनिन, एसिड जैसे नाइट्रोजनयुक्त वेस्ट मटेरियल उत्पादों से ब्लड को फिल्टर करने के लिए होती है। यह सभी टॉक्सिन्स हमारे ब्लैडर में जाते हैं और पेशाब करते समय बाहर निकल जाते हैं। लाखों लोग किडनी की कई प्रकार की बीमारियों के साथ रहते हैं परंतु इनमें से ज्यादातर लोगों को इसका अंदाजा नहीं होता है।

क्या आपको यह पता है कि आपकी स्किन समय-समय पर ऐसे संकेत देती रहती है, जिसकी सहायता से आपको अपने शरीर में छिपी हुई बीमारियों का बड़ी आसानी से पता चल जाता है। लेकिन ज्यादातर लोग हैं कि वह इन पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते। उनके द्वारा की गई जरा सी लापरवाही उनके लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है।

हार्ट अटैक से लेकर यूटीआई तक, आपकी स्किन पर बीमारियों के दिखाई देने वाले संकेत दिखते हैं। जब आपकी किडनी खराब होनी शुरू हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में स्किन पर 5 तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे 5 संकेतों के बारे में बताने वाले हैं, जो आपकी स्किन पर किडनी के खराब होने की स्थिति में दिखाई देते हैं।

स्किन पर दिखने वाले ये 5 बदलाव बताते हैं खराब हो गई है आपकी किडनी

रंग में बदलाव

स्किन के कलर में बदलाव महसूस होना भी किडनी के खराब होने के शुरुआती लक्षण माने जाते हैं। अगर आपको अपनी स्किन के कलर में कुछ बदलाव महसूस हो रहा है, तो यह एक क्रॉनिक किडनी रोग का एक अलग लक्षण हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं। यह तब होता है जब आपकी किडनी रक्त को सही तरीके से साफ नहीं कर पाती है जिसके कारण स्किन के कलर में बदलाव होने लगते हैं।

सूजन

आपको बता दें कि हमारी किडनी शरीर से अतिरिक्त तरल पदार्थ और नमक को बाहर निकालने का कार्य करती है परंतु जब यह काम सही प्रकार से नहीं होता है तो यह तरल पदार्थ शरीर में जमा होने लगता है जिसकी वजह से पैरों, तलवों, चेहरे और हाथ में सूजन की समस्या होने लगती है। सूजन भी किडनी रोग का एक अन्य सामान्य लक्षण है। अगर आपको इस तरह के कोई लक्षण नजर आते हैं, तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए।

ड्राई स्किन

किडनी खराब होने के संकेतों में से एक ड्राई स्किन हो सकती है। नेशनल किडनी फाउंडेशन के अनुसार, ड्राई स्किन के साथ-साथ खुजली होना एडवांस किडनी रोग का एक आम संकेत है। अगर आप इस तरह के लक्षण का अनुभव करते हैं, तो आपकी स्किन खुरदरी, परतदार, फटी-फटी और असहज दिखाई दे सकती है, जो कहीं ना कहीं किडनी के खराब होने का संकेत देती है।

कैल्शियम का जमा होना

आपको बता दें कि हमारी किडनी शरीर में कुछ मिनरल्स जैसे सोडियम और फॉसफेट को संतुलित करने का भी कार्य करती है। जब किडनी हेल्दी संतुलन नहीं बैठा पाती है तो यह लेवल बढ़ने लग जाता है। कुछ लोगों की स्किन में ही कैल्शियम जमा होने लगता है। कभी-कभी किडनी रोगियों की कोहनी, घुटनों और उंगलियों के जोड़ों की स्किन के नीचे एक प्रकार की गांठ बन जाती है जो कि कैल्शियम से बनी होती है।

रैशेज

अगर स्किन पर रैशेज दिखाई देते हैं तो इसे भी किडनी के खराब होने का संकेत माना जाता है। ये रैशेज छोटे और बहुत ही खुजलीदार होते हैं। जब किडनी शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकालने में सक्षम नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में स्किन पर रैशेज होने लगते हैं। अगर किसी व्यक्ति के शरीर पर इस तरह के रैशेज होते हैं, तो उसकी किडनी लगभग पूरी तरह से खराब होने वाली होती है।