सीकर की ये बेटी हर रोज़ कमा रही है 41 हजार रूपये, जानिए कैसे मिल रहा है दिव्या सैनी को इतना पैसा?
जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं कि आज बेटी किसी भी काम में बेटों से पीछे नहीं हैं आज हम आपको अपनी पोस्ट के जरिए दिव्या सैनी की कहानी सुनाने जा रही हैं. जो कि महज 23 साल की उम्र में ₹41000 रोजाना कमाती है. दिव्या सैनी राजस्थान के सिकर की रहने वाली है. दिव्या के पिता का नाम सांवरमल सैनी है. दिव्या के पिता ने अपनी बेटी के करियर से जुड़ी सभी जानकारी देते हुए बताया है, ‘मुझे अपनी बेटी पर गर्व है मेरी बेटी किसी बेटे से कम नहीं है मैंने अपनी बेटी की परवरिश में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी.मेरी बेटी ही मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया है.’
जानकारी के लिए बता दें सांवरमल सैनी की बेटी दिव्या अमेजॉन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद के लिए चयनित हुई है. इनकी सैलरी डेढ करोड रुपए सालाना है मतलब 12 लाख रुपए हर महीने. इस हिसाब से दिव्या ₹41000 प्रतिदिन कमाती है. दिव्या अमेरिका में स्थित अमेजॉन के सिएटल ऑफिस में काम करेंगी. जानकारी के लिए बता दे दिव्या ने जुलाई को अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. अपने जन्मदिन के अगले दिन ही दिव्य अमेरिका चली गई जहां पर इनके दोस्तों ने इनका जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से सेलिब्रेट किया था.
जानकारी के लिए बता दें दिव्या सैनी ने महज 12 वर्ष की उम्र में 12वीं की कक्षा को पास कर लिया था. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि दिव्या सैनी ने जब स्कूल में जाना शुरू किया था तब उनके भाई तीसरी कक्षा में थे और दिव्या अपने भाई के साथ तीसरी कक्षा में बैठने की जिद्द किया करती थी जबकि वह यूकेजी क्लास में थी. लेकिन जब ऐसे नहीं हुआ तो दिव्या ने स्कूल जाना बंद कर दिया जिसके बाद उनकी पढ़ाई-लिखाई घर पर ही शुरू की गई.
बता दे जब दिव्या 6 वर्ष की थी तो उनको परीक्षा दिलाकर स्कूल में दाखिला दिलाया गया 6 वर्ष की आयु में दिव्या को छठी क्लास में दाखिला दिया गया और बस यही कारण है कि दिव्या ने महज 12 वर्ष की आयु में 12वीं की परीक्षा पास कर ली. दिव्या को दसवीं क्लास में 70 परसेंट और 12वीं क्लास में 83 परसेंट अंक मिले हैं. अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद दोनों भाई बहन एमएनआईटी की डिग्री हासिल करने के लिए पटना चले गए.
बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद महज 17 साल की उम्र में 19 लाख के पैकेज पर दिव्या को ऐमेज़ॉन कंपनी में जॉब मिल गई. उनको यह जॉब सॉफ्टवेयर डिप्लोमेट इंजीनियर पद 1 पर मिली थी और यह जो में थी और वही दिव्या के भाई की जो भी हैदराबाद में लग गई थी.
कोरोना महामारी के चलते दोनों बहन भाई work-from-home कर रहे थे और यहीं से महज 23 साल की उम्र में दिव्या का डेढ़ करोड़ के सालाना पैकेज पर अमेजॉन कंपनी में चयन हुआ. जिसके बाद दिव्या के घरवाले दिव्या पर काफी ज्यादा गर्व महसूस कर रहे हैं और अब दिव्या अमेरिका में ही अपनी जॉब कर रही हैं.