दिव्यांग पिता की अनोखी ममता, ट्राई-साइकिल पर बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचा “पिता”, Video देख भर आएंगी आंखें
जिंदगी में कभी अच्छा वक्त रहता है, तो कभी मुश्किल से मुश्किल दौर आता है। मुश्किल परिस्थितियों में हर कोई साथ छोड़ देता है। लेकिन मुश्किल समय में सबसे पहले इंसान के साथ जो लोग खड़े होते हैं वह उनके परिवारवाले होते हैं। जिंदगी के उतार-चढ़ाव में वह हमेशा साथ देते हैं। ऐसा कहा जाता है कि माता-पिता अपने बच्चों के लिए हर तरह की कुर्बानी दे सकते हैं।
जब बच्चों के ऊपर कोई मुसीबत आती है, तो माता-पिता कुछ भी करके अपने बच्चों की हर परेशानी दूर करते हैं। यहां तक कि अपने बच्चों की खुशी के लिए माता-पिता अपनी खुशियों का भी त्याग कर देते हैं। माता-पिता अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं। वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो इंसान की आंखों में आंसू ला देते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक दिव्यांग पिता अपने फर्ज को निभाने के लिए उन्हें ट्राई-साइकिल पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहा है। पिता का संघर्ष देखकर लोग बहुत भावुक हो रहे हैं।
ट्राई-साइकिल पर बच्चों को पहुंचाया स्कूल
अक्सर देखा गया है कि जिन लोगों को भगवान ने दो हाथ और पांव दिए हैं वह अपनी जिम्मेदारी कई बार समझ नहीं पाते परंतु इस दिव्यांग पिता का अपने बच्चों के लिए प्यार और जिम्मेदारी का एहसास देकर लोगों की आंखों में आंसू आ जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि सड़क पर एक ट्राई-साइकिल जा रही है। इसके पीछे एक सीट लगी हुई है, जिस पर स्कूल यूनिफॉर्म पहनी हुई एक बच्ची बैठी दिखाई दे रही है।
इस वीडियो को पहले पीछे से शूट किया गया है। इसके बाद इसे आगे से दिखाया गया है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स यह ट्राई-साइकिल चला रहा है और उसकी गोद में भी एक बच्चा बैठा हुआ देखा जा सकता है। वहीं बच्चों के स्कूल बैग ट्राई-साइकिल पर लटके हुए भी देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में एक दिव्यांग पिता का संघर्ष साफ-साफ नजर आ रहा है।
वीडियो हो रहा तेजी से वायरल
पिता ?? ? pic.twitter.com/w3buFI6BpR
— Sonal Goel IAS (@sonalgoelias) May 23, 2022
सोशल मीडिया पर यह भावुक कर देने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईएएस अधिकारी सोनल गोयल ने अपने टि्वटर हैंडल से साझा किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में “पिता” लिखा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। लोग इस वीडियो को देखने के बाद काफी इमोशनल हो रहे हैं। इस वीडियो को 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं। वहीं लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर दे रहे अपनी प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे दिव्यांग पिता के संघर्ष के रूप में देखकर भावुक हो रहे हैं, तो कुछ ऐसे भी हैं जो पिता-पुत्री के प्यार की मिसाल मान रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “दिल को छू लेने वाला वीडियो।” वहीं एक अन्य यूजर ने यह लिखा है कि “एक बाप अपनी बेटी का रियल हीरो है।” इसी प्रकार से लगातार सोशल मीडिया यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।