फनी जोक्स : एक आदमी – इस लड़के के साथ तुम्हारा क्या रिश्ता है..? लड़का – जी बहुत दूर का रिश्ता है…

हम सभी को अपने जीवन में हमेशा ही हँसते मुस्कुराते रहना चाहिए और अपने लाइफ को खुलकर एन्जॉय करना चाहिए और ऐसे में हम आपके लिए रोजाना की तरह एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आपका मूड एकदम फ्रेश हो जायेगा तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

एक आदमी ने अखबार में विज्ञापन दिया, “एक नौकर चाहिए,
तनख्वाह कुछ नहीं मिलेगा, सिर्फ भोजन मिलेगा”
किस्मत का मारा एक बेचारा पहुंच गया और पूछा कि सर काम क्या करना होगा?
आदमी- कुछ नहीं, बस दो लोगों का सुबह और शाम का नाश्ता,
दोपहर और रात का खाना बगल वाले गुरुद्वारे के लंगर से रोज लाना है

पत्नी (पति से)- अजी सुनते हो ऊपर से जरा बैग उतार देना,
मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है..
पति- हाथ छोटा पड़ गया तो क्या हुआ,
अपनी जुबान से एक बार ट्राई कर लो…उतर जाएगा
इतना कहने के बाद अब पति आईसीयू में है!!

क्लास में मैडम बोली, “इंग्लिश में my teacher पर निबंध लिखकर दिखाओ”
थोड़ी देर में एक लड़के ने खड़े होकर पूछा…
“मैडम जी छम्मकछल्लो को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?”
मैडम बेहोश…

लड़केवाले – वैसे तो हमारे लड़के में कोई कमी नहीं है,
बस हंसते हुए उसके थोड़े दांत भद्दे लगते हैं.
लड़कीवाले- कोई बात नहीं जी, शादी के बाद वैसे भी हमारी
लड़की उसे हंसना ही कहां देगी

टीचर- पप्पू तुम बताओ की इंसान और जानवर के बच्चे में क्या फर्क होता है?
पप्पू- सर गधे के बच्चा गधा ही बनता है और उल्लू का बच्चा भी उल्लू ही बनता है.
लेकिन इंसान का बच्चा गधा भी बन सकता है और उल्लू भी.
पप्पू को क्लास का मॉनिटर बना दिया गया है.

चिंटू- यार एक गड़बड़ हो गई है
गोलू- क्या हो गया भाई?
चिंटू- मेरा एक दोस्त हमेशा मुझसे कहता था कि कुछ अलग किया करो
गोलू- हां तो तुमने क्या कर दिया?
चिंटू- मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को अलग करवा दिया. अब वह मुझे बंदूक लेकर ढूंढ रहा है

 

English के अलावा हिंदी में भी कुछ शब्द Silent होते हैं….!
जैसे की अगर ध्यान दिया हो तो, जब कोई
दुकानदार भाव करते समय कहता है कि
”आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे”* तो इसमे…
”चूना” शब्द Silent होता है…!

शादी के समय ये कहा जाता है कि हमारी
लड़की तो ”गाय है गाय” उसमें ” सींगवाली” शब्द silent होता है…!
बिदाई के वक्त जब दूल्हे से कहा जाता है।
ख्याल रखना, इसमें ”अपना” शब्द Silent रहता है…!!

 

ससुर- मेरी बेटी का ख्याल रखना, इसकी
आँखों में आंसू ना आने पाये…!
दामाद- ठीक है प्याज मैं काट दूंगा पर
बर्तन इसे ही धोने होंगे…!!

 

पुलिस इंस्पेक्टर- तुमने बक्सा चुराया पर पास
पड़ी नोटों की गड्डी छोड़ी दी…!
चोर- साहब पर FIR में इसका जिक्र मत करना…!
इंस्पेक्टर- क्यों…?
चोर- मेरी इस चूक के लिए पिताजी मुझे मारेंगे…!!

 

एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया…
सर, हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो,
सात साल में भाव डबल हो जाएंगे…..!
बुजुर्ग ने जवाब दिया- बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि
केले भी कच्चे नहीं खरीदता…!!

टीचर- हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ…?
बच्चा- जो अपनी बीवी के सामने
मर्द बनने की कोशिश करता है,
उसकी मदद फिर खुदा ही कर सकता है…!!

नर्सरी क्लास का बच्चा बोला
मैम में आपको कैसा लगता हु ??
मैम- so sweet !!
बच्चा अपनी साइड के लड़के से…
देखा, मेने बोला था ना ,लाइन मारती है…!!