बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये पांच काम अन्यथा भारी नुकसान का करना पड़ेगा सामना
सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है। उसी प्रकार बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। इस दिन भगवान गणेश जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। ऐसी मान्यता है कि अगर व्यक्ति सच्चे मन से गणपति महाराज की पूजा-आराधना करता है तो इससे जीवन के सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान गणेश जी के आशीर्वाद से घर-परिवार में खुशियां बनी रहती हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं जो बुधवार के दिन गणपति महाराज की पूजा-आराधना करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और अपना जीवन हंसी-खुशी व्यतीत करते हैं।
शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो बुधवार के दिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक होता है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से ऐसे पांच कामों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिनको बुधवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए अन्यथा आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
बुधवार के दिन न करें ये 5 काम
उधार लेन-देन न करें
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि बुधवार के दिन आप उधार लेन-देन मत कीजिए क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता है। जो व्यक्ति बुधवार के दिन उधार लेन-देन करता है उसको आर्थिक मामलों में कामयाबी नहीं मिल पाती है। बुधवार के दिन उधार दिया गया पैसा या फिर उधार लिया गया पैसा लाभकारी नहीं होता है। इससे कर्ज और आर्थिक हानि हो सकती है।
बुधवार को पश्चिम दिशा की ओर यात्रा ना करें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ दिशाशूल होता है। इसी वजह से पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करना अशुभ माना गया है। अगर आवश्यक नहीं है तो आप इस बात का ध्यान रखें कि बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की यात्रा मत कीजिए।
बुधवार को निवेश करने से बचें
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक बुधवार के दिन आर्थिक निवेश नहीं करना चाहिए अन्यथा हानि होने की संभावना अधिक रहती है। अगर आप चाहते हैं कि आपको आर्थिक हानि का सामना ना करना पड़े तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि बुधवार को निवेश मत कीजिए। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए शुक्रवार का दिन बहुत ही माना जाता है।
कड़वे वचन ना बोलें
आप बुधवार के दिन कड़वे वचन का प्रयोग मत कीजिए अन्यथा इसकी वजह से आपकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर बनता है। आपको बता दें कि बुध ग्रह वाणी और संवाद का कारक माना जाता है इसलिए आप बुधवार को किसी को भी अपशब्द ना बोलें। सभी के साथ मधुर और प्रेम से बात कीजिए। इससे आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं, धन से जुडी समस्या दूर होती है। और घर में धन-समृद्धि आती है।
बुधवार को काले वस्त्रों का प्रयोग ना करें
शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो अगर सुहागिन महिलाएं अपने दांपत्य जीवन को सुखी बनाना चाहती हैं और अपने पति की लंबी और दीर्घायु के लिए बुधवार के दिन काले कपड़ों का प्रयोग ना करें। इसके अतिरिक्त शादीशुदा महिलाओं को बुधवार के दिन काले रंग के आभूषण भी नहीं पहने चाहिए क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता है।