Site icon NamanBharat

बुधवार के दिन भूलकर भी ना करें यह पांच काम, वरना बढ़ जाएंगी कई परेशानियां

ज्योतिष शास्त्र में ऐसे बहुत से उपाय बताए गए हैं जिसकी सहायता से व्यक्ति अपने जीवन की कई परेशानियों को दूर कर सकता है। आपको बता दें कि ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक बुधवार का स्वामी बुध ग्रह होता है। बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, संचार, वाणी आदि का कारक माना जाता है। बुधवार का दिन भगवान गणेश जी की पूजा का भी विशेष दिन माना गया है। ऐसा माना जाता है कि यदि बुधवार को भगवान गणेश जी की विधि विधान पूर्वक सच्चे मन से पूजा की जाए तो इससे भगवान का आशीर्वाद मिलता है और गणेश जी की कृपा से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा और बुध ग्रह की शांति के उपाय किए जाए तो इससे कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है और व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियों का समाधान हो जाता है परंतु शास्त्रों में कुछ ऐसे विशेष कार्य भी बताए गए हैं जिनको बुधवार के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। अगर व्यक्ति इन कामों को करता है तो इसके कारण उसको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इन कामों को करने से जीवन में बहुत सी परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं। तो चलिए जानते हैं बुधवार के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए…..

उधार लेन-देन ना करें

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि बुधवार के दिन उधार लेन-देन ना करें क्योंकि यह शुभ नहीं माना जाता है। अगर कोई इंसान बुधवार के दिन उधार लेन-देन करता है तो इसकी वजह से आर्थिक मामलों में कामयाबी नहीं मिल पाती है। इस दिन उधार में दिया गया पैसा अथवा लिया गया धन लाभकारी नहीं माना गया है। आपको आर्थिक हानि से गुजरना पड़ सकता है। इसलिए आपको विशेष रूप से ध्यान रखना होगा कि बुधवार को किसी से भी पैसा उधार ना लें और ना ही किसी को दीजिए।

कड़वे वचन ना बोलें

बुधवार का दिन बुध ग्रह से संबंधित है। बुध ग्रह वाणी और संवाद का कारक होता है। इसलिए आप बुधवार के दिन अपने शब्दों पर ध्यान दीजिए। कड़वे वचन का इस्तेमाल ना करें अन्यथा इसकी वजह से बुध ग्रह कमजोर हो जाएगा। आप बुधवार के दिन किसी से भी अपशब्द ना बोलें। सभी के साथ मधुर और प्रेम पूर्वक बात कीजिए। इससे आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और घर में धन-समृद्धि का आगमन होगा।

काले वस्त्रों का प्रयोग ना करें

बुधवार के दिन काले वस्त्रों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इसके अलावा शादीशुदा महिलाओं को इस दिन काले रंग के आभूषणों का धारण भी नहीं करना चाहिए। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो इससे दांपत्य जीवन में सुख आएगा और पति की लंबी आयु होगी।

पश्चिम दिशा की यात्रा ना करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ दिशाशूल होता है। इसी वजह से इस दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करना शुभ नहीं माना गया है

बुधवार के दिन निवेश नहीं करना चाहिए

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, ये बताया गया है कि बुधवार के दिन आर्थिक निवेश नहीं करना चाहिए अन्यथा इसकी वजह से हानि होने की संभावना रहती है। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए शुक्रवार का दिन बहुत ही उत्तम दिन माना गया है।

Exit mobile version