बेटी को विदा करते समय भूलकर भी ना दें ये चीजें, अन्यथा दु:खों से भर सकता है उसका जीवन

बेटियां घर की शान मानी जाती हैं। जब घर में बेटी का जन्म होता है तो मां-बाप की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। बेटियां सबसे ज्यादा अपने पिता के करीब होती हैं। बेटियां कब बड़ी हो जाती हैं और कब उनकी शादी हो जाती है, यह पता भी नहीं चलता है। शादी होने के बाद जब बेटी घर से विदा हो जाती है तो घर की सारी रौनक खो जाती है। बेटी अपना आधा जीवन मां-बाप के घर में व्यतीत करती है और जब उसकी शादी हो जाती है तब उसका परिवार उसका पति और उसका परिवार ही उसका अपना परिवार हो जाता है।

मां-बाप अपनी बेटी की शादी में कुछ ना कुछ उपहार अपनी श्रद्धा से जरूर देते हैं। बेटी को उपहार देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। आपको बता दें कि शास्त्रों में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिनको कभी भी उपहार के रूप में अपनी बेटी को नहीं देना चाहिए। अगर यह चीजें बेटी को देते हैं तो इसकी वजह से घर में मां लक्ष्मी जी का वास नहीं होता है। इतना ही नहीं बल्कि घर में गरीबी भी उत्पन्न होने लगती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनको बेटी की शादी के दौरान नहीं देना चाहिए।

भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति

अगर मां-बाप अपनी बेटी को विदा कर रहे हैं तो उस दौरान गलती से भी भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति उपहार के रूप में मत दीजिए। अगर आप बेटी को भगवान गणेश जी की मूर्ति भेंट करते हैं तो इसके कारण घर की सुख-शांति और समृद्धि पर प्रभाव पड़ने लगता है। इसके अलावा मां लक्ष्मी जी की मूर्ति भी बेटी को ना दें। ऐसा माना जाता है कि बेटी को मां लक्ष्मी जी की मूर्ति देने से लक्ष्मी जी का वास आपके घर से निकलकर बेटी के घर में हो जाता है। इसलिए आप इन बातों का ध्यान रखें।

नमक

शास्त्रों के अनुसार बेटी को विदा करते समय नमक नहीं देना चाहिए। ऐसा बताया जाता है कि अगर आप कभी भी किसी से नमक लेते हैं तो उसे पैसे जरूर दीजिए। नमक भेंट में लेने से आपके ग्रह भारी होने लगते हैं, जिसके कारण जीवन में कई परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं। आप शादी के दौरान बेटी को विदा करते समय नमकीन चीजों की जगह मिठाई दे सकते हैं।

चूल्हा

आजकल लोग बेटी को दहेज में तरह-तरह की चीजें देते हैं परंतु आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि दहेज देते समय चूल्हा नहीं देना चाहिए। शास्त्रों में बेटी को चूल्हा भेंट के रूप में देना सही नहीं बताया गया है। इससे रिश्ते पर फर्क पड़ता है और ससुराल में उसकी किसी से भी नहीं बनती है।

लाल मिर्च

अक्सर देखा गया है कि बहुत से लोग विदाई के दौरान बेटी के पास लाल मिर्ची रख देते हैं ताकि उनकी बेटी पर किसी भी बुरी नजर का प्रभाव ना हो परंतु ऐसा करना ठीक नहीं माना गया है। अगर आप विदाई के समय लड़की के पास लाल मिर्च रखते हैं तो इससे बेटी के वैवाहिक जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। बेटी का जीवन संघर्ष भरा हो जाता है। इतना ही नहीं बल्कि परिवार के लोगों के साथ भी मनमुटाव बने रहते हैं।