करें शिव को प्रसन्न करने के सबसे सरल उपाय, जीवन की परेशानी होगी दूर, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
ऐसा माना जाता है कि सभी देवी देवताओं में देवों के देव महादेव सबसे प्रसन्न होने वाले देवता हैं। सभी भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश में लगे रहते हैं। भगवान शिवजी को प्रसन्न करना बेहद सरल है। इनकी पूजा भी बेहद आसान है। कोई भक्त अगर अपने सच्चे मन से इनको एक लोटा जल भी अर्पित कर देता है तो यह उसी में प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। शिवजी को प्रसन्न करने के लिए किसी को ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है। शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनको करके भक्त शंकर जी को बहुत जल्द प्रसन्न कर सकता है और इनकी कृपा प्राप्त कर सकता है।
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे आसान उपायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनको करने से भोले बाबा खुश होकर आपको आशीर्वाद देंगे और जीवन की हर समस्या का समाधान हो जाएगा। यह उपाय ना सिर्फ ज्योतिषशास्त्र में बताए गए हैं बल्कि शिवपुराण में भी इनका जिक्र किया गया है। यह उपाय बेहद आसान माने गए हैं, इनसे आपकी हर मनोकामना बहुत शीघ्र पूरी होगी। तो चलिए जानते हैं शिव जी को खुश करने के इन सरल उपायों के बारे में-
भगवान शिवजी को प्रसन्न करने के सरल उपाय
1. अपने जीवन की हर समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप सोमवार को प्रातः काल जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं। उसके बाद आप अपने घर के आस-पास किसी भी शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव जी का जल से अभिषेक करें। उन्हें काले तिल अर्पित कीजिए। इसके बाद मन ही मन में ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप कीजिए। इससे जीवन की हर समस्या से मुक्ति मिलती है।
2. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर कोई भक्त अपनी मनोकामनाओं को पूरा करना चाहता है तो ऐसी स्थिति में रोजाना नियमित रूप से 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ओम नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इस आसान से उपाय से आपकी सारी अधूरी इच्छाएं बहुत ही जल्द पूरी होंगी।
3. अक्सर देखा गया है कि घर-परिवार में किसी ना किसी प्रकार की परेशानी लगी रहती है। लाख कोशिश करने के बावजूद भी घर की परेशानी दूर नहीं होती हैं। अगर आपके घर में भी किसी प्रकार की परेशानी है तो ऐसे में आप रोजाना सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें और गुग्गल का धूप दें, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।
4. अगर आप भगवान शिव जी को खुश करना चाहते हैं तो सोमवार के दिन नंदी यानी बैल को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आती है और जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं।
5. अगर विवाह में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित कीजिए। इससे विवाह जैसे कामों में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं।
6. हिन्दू शास्त्रों और ज्योतिष के अनुसार सोमवार के दिन अगर आप निर्धन लोगों को भोजन कराते हैं तो इससे आपके जीवन में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है। इतना ही नहीं बल्कि इस उपाय को करने से पितरों की आत्मा को शांति भी प्राप्त होती है।
7. अगर आप धन लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए किसी नदी या तालाब के पास जाकर ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं।