Site icon NamanBharat

आज पापमोचनी एकादशी पर करें ये 4 उपाय, होगी धनलाभ की प्राप्ति, विष्णु-लक्ष्मी जी की बरसेगी कृपा

आज यानी 7 अप्रैल 2021 को पापमोचनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा। शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी के नाम से लोग जानते हैं। ऐसा माना जाता है कि पापमोचनी एकादशी का यह व्रत समस्त पापों से छुटकारा दिलाने वाला होता है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी की विशेष प्रकार से पूजा अर्चना की जाती है और विधि-विधान पूर्वक व्रत किया जाता है। पापमोचनी एकादशी का बहुत महत्व माना गया है। जो व्यक्ति यह व्रत विधि-विधान पूर्वक करता है उसको बड़े से बड़े यज्ञों के समान फल की प्राप्ति होती है।

पापमोचनी एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति का जीवन धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है और जीवन में खुशियां बनी रहती हैं। यह व्रत जीवन के सभी कष्ट दूर करता है। इन सभी के अलावा अगर पापमोचनी एकादशी पर कुछ विशेष उपाय किए जाए तो इससे व्यक्ति को धन लाभ प्राप्ति की संभावना होती है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एकादशी तिथि पर कौन से उपाय करके धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

इस काम से घर में आएगी सुख-समृद्धि

अगर आप यह चाहते हैं कि आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे तो इसके लिए एकादशी तिथि के दिन सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होने के पश्चात भगवान विष्णु जी की पूजा कीजिए। उसके पश्चात तुलसी की माला से “ओम नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का कम से कम एक माला जाप कीजिए। आप इससे अधिक भी जाप कर सकते हैं। इस उपाय को करने से भगवान विष्णु जी की कृपा प्राप्त होगी और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा।

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए

अगर आप अपने बढ़ते कर्जो की वजह से परेशान चल रहे हैं तो ऐसी स्थिति में एकादशी तिथि को एक लोटा जल लीजिए और उसमें थोड़ी सी चीनी मिलाकर उस जल को पीपल के पेड़ पर अर्पित कीजिए और शाम के समय पीपल की जड़ पर घी का दीपक जलाएं। ऐसी मान्यता है कि पीपल में भगवान विष्णु जी का वास होता है। इस उपाय को करने से विष्णु जी की कृपा प्राप्त होगी और आप धन संचय कर पाएंगे। इस उपाय को करने से कर्ज मुक्ति के योग बनने लगते हैं।

इस उपाय से घर परिवार में बनी रहेगी सुख-शांति

आप एकादशी तिथि के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे में गाय के घी का दीपक जलाएं और तुलसी माता की पूजा कीजिए। इसके पश्चात तुलसी की 11 परिक्रमा कीजिए। आप तुलसी की परिक्रमा करने के दौरान “ओम वासुदेवाय नमः” मंत्र का उच्चारण करते रहिये। इस उपाय को करने से घर परिवार में समृद्धि बनी रहती है।

इस उपाय से होगी धन की प्राप्ति

अगर आप अपने जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में धन प्राप्ति के लिए आप एकादशी के दिन सुबह भगवान विष्णु जी की पूजा कीजिए और उसके पश्चात रात में भगवान विष्णु जी की प्रतिमा के समक्ष 9 बत्तियों का दीपक जलाइए। इसके अतिरिक्त एक और दीपक जलाएं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो आप एक दीपक जलाएंगे, वह पूरी रात जलते रहना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से भगवान विष्णु जी के साथ साथ धन की देवी माता लक्ष्मी जी भी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से व्यक्ति को धन लाभ मिलता है।

Exit mobile version