27 फरवरी 2021 दिन शनिवार को माघ मास की पूर्णिमा तिथि पड़ रही है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर माह पूर्णिमा तिथि से नए माह का आरंभ हो जाता है। माघ मास की पूर्णिमा पर दान और स्नान करने का विशेष महत्व माना गया है। ऐसा माना जाता है कि अगर मनुष्य इस दिन दान करता है तो उसको किए गए दान का 32 गुना फल मिलता है। माघ मास की पूर्णिमा के दिन चंद्रदेव के साथ-साथ जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चना करने का विधान है।
धार्मिक दृष्टि से देखा जाए तो माघ मास की पूर्णिमा तिथि बहुत ही महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है। अगर आप इस दिन कुछ विशेष उपाय करते हैं तो इससे आपके जीवन से धन से संबंधित परेशानियां दूर होंगी और आपको धन की प्राप्ति हो सकती है। अगर आपकी भी अभिलाषा धन वृद्धि की है तो आप माघ पूर्णिमा के दिन इन उपायों को कर सकते हैं।
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं धन की देवी माता लक्ष्मी जी को माना गया है। यदि किसी व्यक्ति के ऊपर धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि बनी रहे तो उस व्यक्ति के जीवन से धन से जुड़ी हुई परेशानियां दूर हो जाती हैं और व्यक्ति का जीवन सुखी पूर्वक व्यतीत होता है। अगर आप मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो माघ पूर्णिमा के दिन अपने घर के पूजा स्थल पर 11 कौड़ियां रखें और उन पर हल्दी से तिलक करें। इसके पश्चात मां लक्ष्मी जी की विधि विधान पूर्वक पूजा कीजिए।
जब आपकी पूजा संपन्न हो जाए तब बाद में कौड़ियों को ऐसे ही रहने दीजिए। पूर्णिमा के अगले दिन स्नान करने के बाद माता लक्ष्मी जी को प्रणाम करके घर में बरकत की प्रार्थना करते हुए सारी कौड़ियों को उठाकर एक लाल कपड़े में बांध दीजिए। अब आप इस पोटली को अपने धन रखने के स्थान या फिर तिजोरी में रखें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है। और घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है।
चंद्र के इस मंत्र से धन संबंधित समस्याएं होंगी दूर
अगर आप अपने जीवन से धन से जुड़ी हुई परेशानियों से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए माघ मास की पूर्णिमा तिथि को किसी पात्र में कच्चा दूध लीजिए और उसमें थोड़ी सी चीनी और चावल मिला दीजिए और चंद्रमा के मंत्र “ॐ स्रां स्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:” का उच्चारण करते हुए चंद्रमा को अर्घ्य दीजिए। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन से संबंधित सभी परेशानियां धीरे-धीरे दूर हो जाती हैं।
तुलसी की पूजा करें
अगर आपको भगवान विष्णु जी के साथ-साथ माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो पूर्णिमा तिथि के दिन तुलसी की पूजा जरूर करें। इस दिन तुलसी के समक्ष शुद्ध गाय के घी का दीपक जलाएं और तुलसी की 11 परिक्रमा कीजिए। इस उपाय को करने से भगवान विष्णु जी की कृपा से आपके जीवन के सभी दु:ख दूर होंगे और आपके जीवन में सुख आएगा। इतना ही नहीं बल्कि मां लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी भी दूर हो जाएगी।