सोमवार के दिन कर लें ये आसान उपाय, महादेव हो जाएंगे प्रसन्न, हर मनोकामना कर देंगे पूरी
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होते हैं। सोमवार का दिन शिवजी के लिए समर्पित है। इस दिन भोले बाबा की पूजा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि अगर इस दिन विधि पूर्वक पूजा करने और सच्चे मन से भगवान शिवजी की उपासना करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है। शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख किया गया है कि भगवान शिव जी सबसे शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं और इनको प्रसन्न करना भी बहुत ही सरल है।
अगर कोई भक्त सच्ची भक्ति से मात्र एक लोटा जल भी इन्हें अर्पित कर देता है तो उतने में ही महादेव प्रसन्न हो जाते हैं। सोमवार के दिन बहुत से लोग व्रत-उपवास करते हैं। इसके अलावा अगर कुछ ज्योतिषी उपाय किए जाए तो इससे भगवान शिव जी प्रसन्न होकर भक्तों के सारे कष्ट दूर कर देते हैं। इतना ही नहीं बल्कि घर को धन-धान्य से भर देते हैं।
ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन कुछ खास उपाय करने से महादेव प्रसन्न होकर भक्तों के मन की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। आखिर भगवान शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय कौन से हैं? चलिए जानते हैं इनके बारे में…
सोमवार को करें यह उपाय
1. ज्योतिष शास्त्र में सोमवार का दिन बेहद खास बताया गया है। ऐसा माना जाता है कि यदि सप्ताह के पहले दिन की शुरुआत भगवान शिवजी की पूजा से किया जाए, तो सातों दिन भक्तों पर कोई भी कष्ट नहीं आता है। आप सोमवार के दिन सुबह स्नान करने के पश्चात भोले बाबा की पूजा कीजिए। पूजा के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि शिवलिंग पर गंगाजल मिलाकर जल अर्पित जरूर करें। इसके पश्चात उनके समक्ष घी का दीपक जरूर जलाना चाहिए और उन्हें चंदन का टीका लगाना चाहिए।
2. मान्यता अनुसार भगवान शिव जी की पूजा के दौरान शिव चालीसा और शिवाष्टक का पाठ करने से भक्तों के जीवन के सारे संकट खत्म हो जाते हैं और उनकी सारी मनोकामनाएं अति शीघ्र पूरी हो जाती हैं। भगवान शिव जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं।
3. अक्सर देखा गया है कि लोगों की शादीशुदा जिंदगी में कोई ना कोई समस्या खड़ी रहती है। लोग अपनी समस्या दूर करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं परंतु कोई भी फायदा नहीं मिलता है। ऐसे में ज्योतिष से जुड़ा हुआ उपाय किया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में दुःख ही दु:ख है या फिर विवाह में किसी तरह की बाधा आ रही है तो ऐसे लोगों को सोमवार के दिन भगवान शिव जी के मंदिर में जाकर गौरी शंकर रुद्राक्ष अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इसके अलावा जीवन में धन की कमी भी नहीं होती है।
4. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, भगवान शिव जी की पूजा करने के दौरान बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर अर्पित किया जाए तो इससे मन की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और घर में मां लक्ष्मी जी का स्थायी निवास भी होता है।
5. ऐसा माना जाता है कि सोमवार के दिन पूजा करने के दौरान भगवान शिव जी के मंत्र ओम नमः शिवाय का जाप करने से घर में धन की बरसात होती है और व्यक्ति को व्यवसाय में अपार सफलता प्राप्त होती है।