हमारे जीवन में डॉक्टर का महत्वपूर्ण स्थान होता है। डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य का इलाज करते हैं। जब भी हमें कोई छोटी-बड़ी बीमारी होती है तो हम डॉक्टर के पास जाते हैं और डॉक्टर उस बीमारी का इलाज करके हमें परेशानी से छुटकारा दिलाते हैं। लेकिन अक्सर आप लोगों ने यह देखा होगा कि जब भी डॉक्टर पर्ची पर दवाइयां लिखते हैं तो उनकी लिखावट बिल्कुल भी समझ नहीं आती है। डॉक्टरों की लिखावट समझने में बड़े बड़े होशियार भी फेल हो जाते हैं।
डॉक्टरों की लिखाई मेडिकल स्टोर पर कार्यरत सेल्समैन ही समझ पाते हैं। यही वजह है कि कई बार डॉक्टरों को उनकी हैंडराइटिंग की वजह से हमेशा आलोचनाएं झेलनी पड़ती हैं। कई बार तो डॉक्टरों के ऐसे मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिसे समझना बेहद मुश्किल हो जाता है। लेकिन इन सबके बावजूद भी एक डॉक्टर ऐसे भी हैं, जिनकी हैंडराइटिंग बहुत सुंदर और बेहतरीन है और यह इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इन समय के दौरान एक डॉक्टर का लिखा हुआ प्रेस्क्रिप्शन सुर्ख़ियों में है।
मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो गए हैं। दरअसल, डॉक्टर ने पर्ची में दवाइयों के नाम इतने साफ-साफ लिखे हुए हैं कि लोगों को लग रहा है मानो यह पर्ची प्रिंटिंग मशीन से निकल कर आ रही है। हर कोई इस डॉक्टर की सुंदर लिखावट की तारीफ कर रहा है।
जी हां, डॉक्टर की हैंडराइटिंग ने हर किसी को दीवाना बना दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स अब सभी डॉक्टरों से ऐसी ही साफ-सुथरे हैंडराइटिंग लिखने के लिए अपील कर रहे हैं ताकि मरीजों को आसानी से समझ आ सके। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सोशल मीडिया पर मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसे केरल के डॉक्टर नितिन नारायणन ने लिखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर नितिन नारायणन पिछले तीन साल से पलक्कड़ के नेनमारा में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड हैं।
मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन बटोर रहा सुर्खियां
आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर इस पर्चे को @Thalapathiramki नाम के अकाउंट द्वारा साझा किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में यह लिखा गया है कि “केरल के डॉक्टर के हाथों की लिखावट।” पर्चे में इतनी सफाई से लिखा गया है कि आप भी हैरान हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को यूजर्स के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “ये देखकर मैं पूरी तरह से दंग रह गया हूं।”
इतना ही नहीं बल्कि एक और यूजर ने यह लिखा है कि “वाकई में बहुत सुंदर राइटिंग है। ऐसा लग रहा है कि ये किसी प्रिंटिंग मशीन से निकल कर आ रही है।” वहीं एक और यूजर ने यह लिखा है कि “ऐसे डॉक्टर ईमानदार होते हैं, क्योंकि आम लोग भी भाषा समझ जाते हैं नहीं तो केवल उन्हीं के मेडिकल स्टोर वाला ही समझ पाता है औरों के लिए तो काले अक्षर भैंस बराबर होते।”