PPE किट उतार जब इस डॉ. ने शेयर की अपनी तस्वीर, हर कोई दिल से करने लगा सैल्यूट
पूरी दुनिया में तबाही मचाने के बाद अब अपने भारत देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर मचा रही है. दरअसल हालात इतने खराब हो रहे हैं कि कोविड से अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. वहीं पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमारा रही है. बता दें कि लोग ऑक्सीजन, एंबुलेंस और दवाई जैसी बुनियादी चीजों के लिए जूझते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ अस्पतालों में दिन-रात इस महामारी से लड़ रहे है. सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर की फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह पीपीई किट उतारने के बाद पसीने से भीगा हुआ दिखाई दे रहा है.
खुद पर है गर्व
आपको बता दें कि यह फोटो डॉक्टर सोहिल ने खुद बुधवार, 28 अप्रैल को ट्विटर पर पोस्ट की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘गर्व है कि देश के लिए कुछ कर रहा हूं.’ अब ये तस्वीर इंटरनेट पर छा रही है. असल में, यह दो फोटो का कोलाज पोस्ट किया गया है. एक में डॉक्टर सोहिल पीपीई किट पहने दिख रहे हैं. जबकि दूसरी फोटो पीपीई किट उतारने के बाद की फोटो है जिसमें वो पसीने से भीगे हुए दिखाई दे रहे हैं. हालाँकि उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, ‘सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की ओर से मैं कहना चाहता हूँ कि हम अपने परिवार से दूर रह कर खूब मेहनत कर रहे हैं… कभी-कभार पॉजिटिव मरीज से सिर्फ एक कदम, तो कभी गंभीर रूप से बीमार बुजुर्गों से एक इंच दूर रहते है. मैं सभी से गुजारिश कर रहा हूं कि कृपया टीकाकरण के लिए जरूर जाएं… सिर्फ यही एक समाधान रह गया है सुरक्षित रहें. अपना ध्यान रखें.
Proud to serve the nation pic.twitter.com/xwyGSax39y
— Dr_sohil (@DrSohil) April 28, 2021
कोरोना योद्धाओं को दिल से सलाम
गौरतलब है कि संकट के इस समय में जो दिन रात अपनी जान दाव पर लगा कर दूसरों की मदद करने में लगे हुए हैं इन योद्धाओं को हृदय से नमन है और तहे दिल से आपको सल्यूट, आप इंसान के रूप में भगवान है. आप लोगों की जान बचा रहे हैं. आप बेहद अच्छा काम कर रहे हैं.
आप सभी फरिश्ते हैं- बहुत धन्यवाद
यहाँ आपको बता दें कि, डॉक्टर सोहिल की इस फोटो को न्यूज लिखे जाने तक ही 43 हजार से ज्यादा लाइक्स और 5 हजार से ज्यादा री-ट्वीट मिल गए थे और हां, सैकड़ों लोगों ने इस पर अपनी टिप्पणी दी है और इस कठिन समय में दिन-रात लोगों की जिंदगी बचाने में जुटे सभी डॉक्टर्स और कोरोना वॉरियर्स को नमन भी किया है. हालाँकि समय मुश्किल चल रहा है लेकिन जल्द ही इस पर हम कामयाबी हासिल कर लेंगे.