क्या Steam लेने से सचमुच मर जाता है कोरोनावायरस?, जानिए इस दावे पीछे का असली सच
दुनियाभर में कोरोना महामारी ने तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। वहीं देश में बढ़ते कोरोनावायरस के प्रकोप से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में व्यवस्थाएं बद से बदतर होते जा रहे हैं। जहां अस्पतालों में मरीजों के लिए ऑक्सीजन, बेड तक नहीं उपलब्ध वहीं कोरोना संक्रमण के मामले के साथ मृत्यू दर में भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर स्टीम को लेकर कुछ पोस्ट वायरल हो रही हैं। जिसमें दावा किया जा रहा है कि स्टीम के जरिए कोरोना वायरस को मात दी जा सकती है।
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों दावा किया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद स्टीम लेकर इस वायरस का अंत किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस दावे पर किसी तरह की कोई रिसर्च नहीं की गई है। वहीं कुछ लोगों की यह सलाह है कि आप 15 से 20 मिनट तक या जितनी देर ले सकते हैं, उतनी देर स्टीम लें। लेकिन अभी तक Centers for Disease Control and Prevention(CDC) और ना ही World Health Organization(WHO) ने इस बात की पुष्टि की है कि स्टीम थेरपी कोरोना वायरस का इलाज है।
अभी तक नहीं मिला कोई सबूत-
आपको बता दें कि अभी तक CDC ने एक मीडिया को दी जानकारी में बताया कि कोरोना के समय में स्टीम लेना जोखिम भरा हो सकता। CDC के मुताबिक अब तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है जिसके आधार पर यह कहा जाए की स्टीम लेने का उपाय कोरोना का अंत कर सकता है। CDC का मानना है कि स्टीम लेने से व्यक्ति जल भी सकता है। इसलिए कोरोना से बचे रहने के लिए डॉक्टरों की सलाह है कि आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाएं।
बेवकूफी भरा हो सकता है ये उपाय-
जबकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि स्टीम लेने से नाक खोलने और रेस्पिरेटरी दिक्कतों से आपको राहत मिल सकती है लेकिन यह कोरोना जैसे वायरस का अंत कर दे ऐसा कहना अभी मुश्किल है। इसलिए ऐसे गंभीर समय में इस उपाय पर निर्भर रहना बेवकूफी भरा हो सकता है।
वहीं Texas A&M University-Texarkana में जीव विज्ञान विभाग के डॉ. बेंजामिन नीमन ने बताया कि व्यक्ति के फेफड़े नाजुक होते हैं और गर्म भाप लेने से फेफड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। जबकि एक स्पैनिश संस्थान का मानना है कि भांप लेने की प्रक्रिया जोखिम भरा है। उन्होंने बताया कि एक गर्म पानी के बर्तन के ऊपर तैलिया लेकर बैठने से आप चोटिल हो सकते है या फिर आप जल भी सकते हैं।
ऐसे में अगर एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर यह कहना सही नहीं होगा कि स्टीम से कोरोना का अंत किया जा सकता है। हालांकि यह उपाय आपको कुछ देर के लिए सांस लेने में हो रही दिक्कत को दूर कर सकता है। वहीं सर्दी, खांसी के समय में स्टीम लेने से नाक खुल सकती है और बलगम भी आसानी से साफ हो सकता है। लेकिन कोरोना को खत्म करने के लिए इसे पूरी तरह से कारगर नहीं माना जा सकता।