आज अक्षय तृतीया पर जरूर करें इन चीजों का दान, नहीं होगी धन की किल्लत, होगा लाभ ही लाभ
हिंदू धर्म में दान, व्रत, तीर्थ और तप का विशेष महत्व माना गया है। ऐसा माना जाता है कि यदि व्यक्ति विधि-विधान पूर्वक व्रत, तप और दान-पुण्य करता है तो उसको अपने जीवन में अक्षय फल की प्राप्ति होती है। आपको बता दें कि वैशाख का महीना धार्मिक कार्यों के लिए सबसे ज्यादा विशेष माना जाता है और इस दिन पड़ने वाली अक्षय तृतीया को अगर दान किया जाए तो इससे पुण्य फल की प्राप्ति होती है और यह फल सदैव अक्षय रहता है। इस बार 14 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाई जा रही है। अक्षय तृतीया के दिन अच्छे कार्य करने चाहिए ताकि मनुष्य को अक्षय फल की प्राप्ति हो।
शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो जो व्यक्ति अक्षय तृतीया के दिन पूजा-पाठ और व्रत करता है उसके सारे पाप मिट जाते हैं। अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत और दान का विशेष महत्व माना गया है। अक्षय तृतीया के दिन कुछ चीजों का दान जरूर करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि अगर यह चीजें दान की जाए तो इसे जीवन में धन की कभी कमी नहीं होती है। तो चलिए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन कौन सी चीजें दान करें।
अक्षय तृतीया पर ये चीजें करें दान
जल का पात्र दान करें
अगर आप वैशाख माह में लोगों को पानी पिलाते हैं तो यह बहुत ही बड़ा पुण्य का काम माना जाता है। अगर आप अक्षय तृतीया के दिन जल पात्र जैसे मटका, घड़ा आदि का दान करते हैं तो इससे आपको शुभ फल की प्राप्ति होती है परंतु इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जल का पात्र खाली दान मत कीजिए बल्कि उसमें आप जल भरकर दान कर सकते हैं।
सुहाग की सामग्री दान करें
अक्षय तृतीया के दिन सुहागिन महिलाओं को कपड़े और सुहाग की सामग्री दान कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करेंगे तो इससे शुक्र ग्रह की कृपा बरसेगी और आपका दांपत्य जीवन खुशहाली पूर्वक व्यतीत होगा। इससे शादीशुदा जिंदगी की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और रिश्ते में प्रेम बढ़ता है।
जौ का दान करें
आप अक्षय तृतीया के दिन जौ, सत्तू, तिल और चावल का दान कर सकते हैं। यह बहुत ही उत्तम माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जौ का दान करने से व्यक्ति को सभी पापों से छुटकारा मिलता है। आपको बता दें कि शास्त्रों में जौ को कनक यानी सोने के समान माना गया है। इसी वजह से उसका दान बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
अन्न दान करें
अगर आप अक्षय तृतीया के दिन अन्न का दान करते हैं तो यह बेहद शुभ माना जाता है। शास्त्रों में यह जिक्र किया गया है कि अन्न का दान सबसे बड़ा दान होता है। प्यासे को पानी पिलाने और भूखे को खाना खिलाने से बढ़कर और भी कुछ नहीं होता है। इसलिए आप अक्षय तृतीया के दिन जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान जरूर करें। ऐसा करने से नवग्रह शांत हो जाते हैं। इतना ही नहीं बल्कि देवताओं की भी कृपा प्राप्त होती है, जिससे जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का आगमन होता है।