मंगलवार को अपने हाथों से दान कर दें ये 5 खास चीजें, जीवन के सभी कष्ट-संकट हो जाएंगे दूर

भगवान हनुमान जी को तीनों लोकों में सबसे शक्तिशाली भगवान माना जाता है। उन्हें बजरंगबली, केसरी नंदन, पवन कुमार, मारुति, संकटमोचन आदि विभिन्न नामों से जाना जाता है। भगवान हनुमान जी को मंगलवार का दिन समर्पित है। राम भक्त हनुमान की शक्ति और भक्ति के कारण लोग उनसे आशीर्वाद पाने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं।

जब कोई व्यक्ति किसी परेशानी या खतरे में होता है, तो उस समय वह भगवान हनुमान जी को सबसे ज्यादा याद करता है। कहते हैं कि पवन पुत्र का नाम लेते ही सारे दुख दूर हो जाते हैं। उनका नाम सुनते ही सभी बुरी शक्तियां दूर भाग जाती हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि कलयुग में सिर्फ भगवान हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं, जो अपने भक्तों के सारे कष्ट दूर कर देते हैं।

कहते हैं कि जब तक इस धरती पर प्रभु राम का नाम रहेगा, तब तक राम भक्त हनुमान जी भी रहेंगे। अगर मंगलवार के दिन कुछ खास उपाय किए जाएं, तो इससे भक्तों के सारे कष्ट हनुमान जी हर लेते हैं। ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के दिन कुछ खास चीजों के दान का विशेष महत्व बताया गया है। अगर इन चीजों का दान व्यक्ति करता है तो इससे उसके जीवन के सभी संकट और दुख दूर हो जाते हैं।

ध्वज

ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का ऐसा बताना है कि मंगलवार के दिन अगर कुछ चीजों का दान किया जाए तो इससे हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त की जा सकती है। अगर आप किसी प्रकार की संपत्ति की समस्याओं से घिरे हुए हैं, तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में एक नारंगी रंग का तिकोना ध्वज अर्पित कीजिए। अगर आप इस उपाय को करते हैं, तो इससे संपत्ति संबंधित सभी प्रकार की समस्याएं दूर हो जाती हैं।

लड्डू

 

मंगलवार के दिन पति-पत्नी को एक साथ लड्डू हनुमानजी को अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है। इसके साथ ही हनुमान जी के मंदिर में बैठकर हनुमान जी के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ कीजिए। इसके बाद इस लड्डू के दो टुकड़े करके, पति-पत्नी दोनों खा लें। इससे लाभ मिलता है।

सिंदूर

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, हनुमान जी को नारंगी रंग का सिंदूर बहुत ज्यादा प्रिय है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मौजूद ग्रह पीड़ित है। खासतौर से शनि ग्रह तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर सिंदूर अर्पित करें। इसके साथ ही चमेली का तेल भी अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इतना करने के बाद आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

लाल वस्त्र

हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए मंगलवार का दिन बहुत ही खास माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति के ऊपर किसी प्रकार का मुकदमा चल रहा है या फिर कोर्ट कचहरी के मामले से परेशान हैं, तो ऐसी स्थिति में मंगलवार को किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी के आगे लाल रंग का कपड़ा सुबह के समय अर्पित कर दीजिए। ऐसा करने से आपको अपनी परेशानी से बहुत ही जल्द राहत मिल जाएगी।

तुलसी के पत्ते

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मंगलवार के दिन हनुमान जी को तुलसी के पत्ते या तुलसी की माला अर्पित करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस साधारण से उपाय को करने से व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं रहती है। इतना ही नहीं बल्कि घर में धन-सम्पन्नता बनी रहती है। आपको बता दें कि हनुमान जी को तुलसी के पत्ते अर्पित करने के पश्चात इसे प्रसाद के रूप में स्वयं भी ग्रहण करना चाहिए।