शनिदेव की महिमा के बारे में विभिन्न ग्रंथों में अनेक कथाएं प्रचलित हैं |शनि देव धीमी गति से चलने वाले तथा न्याय के देवता मने जाते हैं |शनि देव सभी प्राणियों के साथ न्याय करते हैं और जिस पर भी उनकी कृपा होती है उसे जीवन में कभी भी कोई कष्ट नहीं होता लेकिन वहीँ जिन लोगो से शनि देव कुपित हो जाते है फिर तो उनका विनाश निश्चित है इसीलिए हमारे शास्त्रों में शनि देव की कृपा पाने कल लिए कई सरे उपाय बतये गये है जिनका यदि हम पालन करते है तो हमारे ऊपर सदैव शनि देव की कृपा बनी रहती है |
हिन्दू धर्म के शास्त्रों में हमारी खुशहाली और दुःखो के निवारण के सारे उपाय बताए गये है | उसी तरह से ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है की अगर आप शनिवार के दिन खरीददारी करने जाते है तो वो कौन सी चीज़े है जिन्हें खरीदने से आपका अनिष्ट होता है | शनिदेव आपसे कुपित हो सकते हैं |शनिवार या रविवार के दिन कई लोगो की छुट्टी होती है और इस कारण लोग खरीददारी के लिए निकल जाते है | पर इन सब बातो से अंजान रहते है की उन्हें शनिवार दिन किन किन चीज़ों को नही खरीदना चाहिए | शनिवार का दिन भगवान शनि का दिन माना जाता है और इसीलिए आज के दिन इनसे जुडी चीज़ों की खरीददारी नही करनी चाहिए | हीं तो शनि के साथ-साथ राहु-केतु का दोष लगता है|
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि दिन के हिसाब से कई ऐसी चीजें होती है, जिनका सीधा संबंध भगवान और हमारी जिंदगी से होता है। कुछ चीजे हमारे जीवन में खुशियां तो कुछ दुख का कारण बनकर सामने आती है । कई बार होता है कि हम अनजाने में ये काम कर देते है | इनसे घर में कलह, दुख, लड़ाई जैसी समस्या उत्पन्न हो जाती है और साथ ही धन की हानि के साथ-साथ घर पर गरीबी का वास होता है |
तो आइये हम आपको बताते है की ये कौन सी चीज़े है जिन्हें हमे शनिवार को घर नहीं लाना चाहिए या इस दिन इन्हें नहीं खरीदना चाहिए :-
- नमक – अगर आप चाहते हैं कि आपके उपर कर्ज का साया भी न पड़े तो आज के दिन खाने में प्रयोग किए जाने वाले नमक को खरीदेने से बचें.
- कला तिल – शनिवार के दिन काले तिल खरीदने से बचें क्योंकि ऐसा करने से कार्यों में बाधा उत्पन्न होने लगती है|
- लोहा – इस दिन लोहा खरीदने से शनि देव कुपित होते है और घर पर शनि दोष लगता है |
- कैची – ऐसी भी मान्यता है की इस दिन खरीदी गयी कैची आपके रिश्तों में दरार लाती है |
- अनाज पीसने की चक्की – शनिवार के दिन चक्की को खरीदने से घर में तनाव आता है और उस आते से बना भोजन रोग्कारी होता है
- स्याही – इस दिन स्याही खरीदने से शनि देव कुपित होते है |
- झाड़ू – अगर आप इस दिन घर में झाड़ू खरीद कर लाते है तो ये आपके घर में दरिद्रता और गरीबी लेकर आती है |
- तेल – शनिवार के दिन आपको सरसों या किसी भी पदार्थ का तेल खरीदने से बचना चाहिए |