Site icon NamanBharat

फनी जोक्स : एक आदमी भागता हुआ पुलिस स्टेशन पंहुचा और बोला – सर मेरे दोस्त के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है ..

जोक्स की दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और जैसा की हम जानते है की खुश रहना हमारे सेहत के लिए कितना जरूरी होता है और जब हम खुश रहते है तो हमारे जीवन की आधी समस्या खुद ही दूर हो जाती है और ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग हैं. हमें यकीन है कि इन जोक्स को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

पति ने मरते समय अपनी पत्नी से कहा.
मेरे मरने के बाद तुम कल्लू से शादी कर लेना.
पत्नी ने आश्चर्य से पूछा- कल्लू से, लेकिन
वह तो आपका सबसे बडा दुश्मन है
पति ने कहा- हां, मैं उससे बदला लेना चाहता हूं

पल्स पोलिओ टीम घर आयी…
संता (बीबी से): बंदूक और कारतुस कहाँ हैं…??
टीम भागी, पीछे से संता ने आवाज दी,
रुको ओये रुको
ये हमारे बच्चो के नाम हैं.!!

संता शराब पीकर नंबर Dial करता है ,
तभी लड़की की आवाज़ आती है ” Call करने के लिए आपके पास पर्याप्त Balance नहीं है ,
कृपया Recharge करवाएँ
संता : बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए

संता का सर फट गया….
डॉक्टर:- ये कैसे हुआ?
संता:-मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”

पिंड दी सरदारनी अपने सरदार नू :
सरदार जी आज मकडोनाल्ड चलिए.?
सरदार – स्पेलिंग दस दे.. फेर चलेंगे..
सरदारनी: फेर KFC चलदे हाँ…
सरदार- KFC दी फुल फॉर्म बोल फेर चलदे हां.
सरदारनी – रहन दे कुत्तेया कुलचे छोले ही खवा दे.. !

सहेली – वाह बहन तू तो चुनाव लड़ रही है।
औरत – हां और देखना मैं पक्का जीतूंगी।
सहेली अच्छा तुझे ये चुनाव लड़ने का ख्याल कहां से आया।
औरत – अरे जब भी मेरी अपने पति से लड़ाई होती है, तो मैं
ही तो जीतती हूं।

बेटा – पापा भूकंप आया।
पापा – अरे कहां आया?
बेटा – हमारे घर पूरा बेड हिला गया।
पापा – कितनी तीव्रता का था? बेटा – 5.3 का।
पापा – बेटा कुछ पढ़ लिया कर अब तो भूकंप भी तेरे से
ज्यादा नंबर लाने लगा है।

पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया…
लड़की के पिता – मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी अपनी पूरी जिंदगी
एक मूर्ख इंसान के साथ बिताए।
पप्पू – बस अंकल इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं।

संता – इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
बंता – जानते हो कल रात की आंधी में एक
टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई।
संता – तो इसमें क्या हुआ?
बंता – सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर एक और आंधी
का इंतजार करूं…

पप्पू – तुम भीख क्यों मांगते हो… ये बुरा काम है।
भिखारी – क्या आपने भीख मांगी है?
पप्पू – नहीं…
भिखारी – फिर ये बताइए कि आपको कैसे मालूम हुआ कि यह
बुरा काम है।

 

मैनेजर – क्या कोई बता सकता है कि ऑनलाइन खाना
बेचने वाली कंपनियां कैसे सफल हुईं?
पप्पू – इसका क्रेडिट लाखों युवतियों द्वारा बनाए
गए घिया, टिंडा, लौकी और तोरई को जाता है।

टीचर – क्या आप जानते हैं wife झगड़ालू क्यों होती है?
स्टूडेंट – क्योंकि इसका फुलफॉर्म होता है
Without Information Fighting Everytime

Exit mobile version