एक गिलास दूध में ये चीज मिलाकर करें सेवन, फिर देखिए कमाल, मिलेंगे कई स्वास्थ्य लाभ
भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है। अगर आपकी सेहत अच्छी रहेगी तो आप अपने कामकाज में ठीक प्रकार से ध्यान लगा पाएंगे और आपको अपने जीवन में सफलता भी हासिल होगी परंतु लोगों के पास इतना टाइम नहीं है कि वह अपनी सेहत का ठीक प्रकार से ध्यान रख सके, जिसके चलते शरीर को बहुत सी बीमारियां अपने शिकंजे में घेर लेती हैं। भले ही आप अपने जीवन में कितने भी व्यस्त हों परंतु अपने शरीर के लिए थोड़ा वक्त जरूर निकालें।
मौजूदा समय में ऐसे बहुत से लोग हैं जो सेहतमंद रहने के लिए कई चीजों इस्तेमाल करते हैं। वैसे देखा जाए तो हर मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है लेकिन गर्मियों के मौसम में लोग अपनी सेहत का अधिक ध्यान रखते हैं। ऐसी स्थिति में आज हम आपको एक ऐसे घरेलू उपाय के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं, दूध का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है परंतु आपके घर के किचन में रखी हुई एक चीज दूध के साथ मिलाकर सेवन करते हैं तो इससे आपको कमाल के फायदे मिलेंगे। यह चीज कुछ और नहीं बल्कि खसखस है, जो हर घर में ज्यादातर पाई जाती है। खसखस में फाइबर, कैल्शियम, ओमेगा 3, ओमेगा 6 फैटी एसिड, प्रोटीन जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं। जो शरीर को सेहतमंद बनाए रखने में सहायता करतें हैं। अगर आप दूध में खसखस को मिलाकर सेवन करते हैं तो इससे कई बीमारियां दूर रहेंगी।
ब्लड प्रेशर में फायदेमंद है खसखस वाला दूध
यदि किसी व्यक्ति को ब्लड प्रेशर की समस्या है तो ऐसी स्थिति में दूध में खसखस मिलाकर इसका सेवन करना चाहिए। इससे फायदा मिलता है। आपको बता दें कि खसखस में पोटेशियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त दूध भी ब्लड प्रेशर के लिए बहुत ही अच्छा माना गया है।
वजन रहता है कंट्रोल
अगर आप दूध में खसखस मिलाकर इसका सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर का वजन भी कंट्रोल में रहता है। आपको बता दें कि खसखस में फैटी एसिड मौजूद होता है, जो शरीर में अतिरिक्त चर्बी को कम करने में मदद करता है। अगर आप रोजाना एक गिलास खसखस वाला दूध पीते हैं तो इससे बहुत जल्द आपके शरीर का वजन नियंत्रित हो जाएगा।
गैस और कब्ज की समस्या होती है दूर
अगर किसी व्यक्ति को गैस और कब्ज की समस्या है तो ऐसी स्थिति में खसखस और दूध का सेवन करने से इस समस्या से छुटकारा मिलता है। खसखस में फाइबर की मात्रा पाई जाती है जो कब्ज नहीं बनने देता है। जबकि दूध गैस को दूर करने में मदद करता है। जिन लोगों को गैस और कब्ज की परेशानी रहती है, उनको खसखस मिला दूध पीने की सलाह दी जाती है। इससे लाभ मिलता है।
स्ट्रेस और डिप्रेशन करता है दूर
मौजूदा समय में स्ट्रेस और डिप्रेशन का होना बड़ी समस्या है। ज्यादातर लोग मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। अगर आप खसखस और दूध का सेवन करते हैं तो इससे इस स्ट्रेस और डिप्रेशन की समस्या से बच सकते हैं। आपको बता दें कि खसखस शरीर के साथ-साथ दिमाग के लिए भी बहुत ही फायदेमंद माना गया है। वहीं दूध भी दिमागी क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। अगर आप रात को सोते समय एक गिलास दूध में खसखस मिलाकर सेवन करते हैं तो इससे स्ट्रेस और डिप्रेशन की समस्या दूर होती है।