इन चीजों का हाथ से गिरना माना जाता है अशुभ, ये परेशानियां होने लगती हैं उत्पन्न

रोजाना ही हमारे जीवन में अच्छी और बुरी घटनाएं घटित होती रहती हैं। कुछ घटनाएं शुभ संकेत की तरफ इशारा करती हैं तो कुछ अशुभ संकेत भी माने जाते हैं। अक्सर देखा गया है कि कई बार हमारे हाथों से कुछ चीजें जमीन पर अचानक ही गिर जाती है। अगर एकाध बार चीजें गिरे तो इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है परंतु कुछ चीजें आपके हाथों से अक्सर छूट जाती हैं या फिर नीचे गिर जाती हैं तो यह कई प्रकार की परेशानियों की तरफ संकेत करती है। हो सकता है कि आपके ऊपर कोई ग्रह भारी है, जिसके कारण आपके साथ ऐसा हो रहा है या फिर घर में किसी प्रकार के वास्तु दोष की वजह से भी अक्सर हाथों से चीजें गिर जाती हैं। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से किस वस्तु के गिरने का क्या मतलब होता है, इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

पूजा का थाल गिरना

अक्सर देखा गया है कि पूजा-पाठ करते समय कोई ना कोई सामग्री कई बार नीचे गिर जाती है। अगर पूजा की थाली या आरती की थाली हाथ से गिर जाए तो इसका मतलब होता है कि भगवान ने आपकी पूजा स्वीकार नहीं की है। यह आने वाली विपत्ति का भी संकेत हो सकता है। अगर पूजा के दौरान अचानक से दिया बुझ जाता है तो यह शुभ संकेत नहीं माना गया है। ऐसे में आप भगवान से प्रार्थना कीजिए कि आने वाली विपत्ति दूर करें।

गेहूं और चावल गिरने का मतलब मां लक्ष्मी हैं नाराज

अगर गेहूं, चावल या फिर कोई दूसरा अनाज हाथ से गिर जाए तो यह अन्नपूर्णा देवी का अपमान माना गया है। आपको बता दें कि अक्षत मां लक्ष्मी जी को प्रिय है, इसलिए अगर यह हाथ से गिर जाए तो इसका मतलब होता है कि मां लक्ष्मी जी रूठ गई हैं। अगर आपके हाथों से जाने अनजाने में अनाज गिर जाए या फिर गलती से पैर लग जाए तो आप उसे उठाकर माथे से लगा लीजिए और अपनी गलती की क्षमा मांग लीजिए।

सिंदूर गिर जाए तो

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं सिंदूर सुहाग की निशानी मानी जाती है। अगर हाथ से सिंदूर गिर जाए तो यह बहुत ही बुरा संकेत माना गया है। इसका अर्थ होता है कि आने वाले समय में आपके पति किसी भारी परेशानी में फंस सकते हैं। हो सकता है कि उनको धन से संबंधित हानि हो या फिर व्यापार से संबंधित नुकसान का सामना करना पड़ जाए। इसलिए अगर ऐसी घटना होती है तो किसी भी प्रकार का फैसला लेने से पहले सोच-विचार जरूर कर लीजिए।

नमक गिरना

नमक का प्रयोग रोजाना ही किया जाता है। अक्सर काम करते वक्त हाथ से नमक गिर जाता है, जो अच्छा नहीं माना गया है। ऐसी मान्यता है कि हाथ से नमक गिरना दुर्भाग्य को दर्शाता है। भारतीय ज्योतिष में नमक गिरना शुक्र और चंद्रमा के कमजोर होने की तरफ संकेत करता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र कमजोर है तो इसके कारण दांपत्य जीवन में परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो इसके कारण श्वांस संबंधित बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना रहती है। इसके अलावा अगर आपके हाथ से काली मिर्च बिखर जाए तो इसका मतलब होता है कि करीबी रिश्तेदारों से संबंध खराब होने की संभावना है।

दूध गिरना

वास्तु शास्त्र के अनुसार देखा जाए तो उबलते समय दूध अगर गिर जाए तो यह इस बात की तरफ इशारा करता है कि सुख-समृद्धि में कमी आ सकती है। अगर दूध गिरता है तो इसके कारण परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़े की तरफ संकेत करता है। अगर हम धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देखें तो दूध या फिर दूध से बनी हुई कोई चीज गिरती है तो इसका मतलब होता है कि वित्तीय संकट आ सकता है।