Site icon NamanBharat

साहब, बेटा पीटता है… इतना सुनते ही बुजुर्ग को गाड़ी में बैठाकर गांव पहुंचे DSP, फिर जो हुआ वो जीत रहा लोगों का दिल: VIDEO

सोशल मीडिया पर पुलिस को बुरे कामों के कारण जहां आलोचना का सामना करना पड़ता है, वहीं अच्छे काम करने पर जमकर तारीफ भी मिलती है। आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें पुलिस के द्वारा कुछ ऐसे कार्य किए जाते हैं, जिसे देखने वाला हर कोई उनकी तारीफ करता हुआ नहीं थकता है। वैसे देखा जाए तो देश के तमाम पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इन्हीं में से एक संतोष पटेल हैं, जो कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डीएसपी के पद पर तैनात हैं।

DSP संतोष पटेल के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। इसी बीच हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक बुजुर्ग शख्स की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, बुजुर्ग अपने बेटे द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे। बुजुर्ग ने यह बताया कि उनका बेटा उन्हें पीटता है। बुजुर्ग की समस्या सुनने के बाद डीएसपी संतोष पटेल उस बुजुर्गों को अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके गांव पहुंच गए।

बुजुर्ग ने बेटे पर लगाया था मारपीट का आरोप

दरअसल, आज हम आपको जिस घटना के बारे में बता रहे हैं यह ग्वालियर की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक बुजुर्ग अपने बेटे की शिकायत लेकर डीएसपी संतोष पटेल के पास पहुंचे थे। बुजुर्ग ने उनको यह बताया कि उनका बेटा शराब पीकर उन्हें और उनकी पत्नी को मारता-पीटता है। जब डीएसपी संतोष पटेल ने बुजुर्गों की समस्या पर सुनी तो उन्होंने बुजुर्गों को अपनी गाड़ी में बैठाया और उनके गांव पहुंच गए।

पिता के पैरों में गिरकर मांगने लगा माफी

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही लड़के ने पुलिस की टीम को देखा तो वह अपने बुजुर्ग पिता के पैरों में गिरकर उनसे माफी मांगने लगा। संतोष पटेल भी बुजुर्ग से अपने बेटे को माफ करने के लिए कहते हैं। लड़का कहता है कि मैं हाथ जोड़कर माफी मांग रहा हूं। इसके बाद वह दंडवत की तरह एकदम से लेट जाता है। फिलहाल, वह बाप-बेटे के बीच रिश्ते में आई खटास को बड़ी सादगी के साथ सुलझाने में कामयाब रहते हैं। उन्होंने अपने कार्य करने के अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है।

यहां देखें वीडियो


आपको बता दें कि डीएसपी संतोष पटेल ने खुद इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। डीएसपी संतोष पटेल वर्तमान में ग्वालियर जिले में तैनात हैं। उन्होंने फरियादी का वीडियो ट्वीट कर लिखा “बुजुर्ग सामान्यतः कार्यालय के बाहर जूते उतारकर आते हैं, शायद पुलिस के प्रति उनके मन में न्याय, राहत, मदद पाने की आस्था होती है। एक बुजुर्ग जिनका शराबी बेटा पत्नी व उनकी मारपीट करता है। मौके पर लड़का पिता के पैरों में दण्डवत माफी मांगने लगा तो लगा पुलिस की नौकरी में ही यह सम्भव है।” इस वीडियो को 192K से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 4600 से भी ज्यादा इस वीडियो को लाइक मिले हैं।

मां से खेत में मिलने को लेकर चर्चा में आए थे DSP


आपको बता दें कि इससे पहले भी डीएसपी संतोष पटेल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। कुछ समय पहले भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह डीएसपी बनने के बाद पहली बार अपनी मां के पास गए थे। इस दौरान मां ने खेत में काम करते हुए संतोष से कई बातें की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

 

 

 

 

Exit mobile version