Site icon NamanBharat

दुबई के किंग राशिद को महंगा पड़ा तलाक, पूर्व पत्नी और बच्चों को देने होंगे 5500 करोड़ रूपए

दुबई के मौजूद शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid al-Maktoum) और उनकी पूर्व हया बिंत अल हुसैन (Haya bint al-Hussein) के बीच तलाक को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही थी। अब उनका उनकी पूर्व पत्नी हया बिंत अल हुसैन के साथ तलाक का सेटलमेंट हो चुका है परंतु इस सेटेलमेंट के लिए शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को बड़ी कीमत चुकानी पड़ गई है। जी हां, दरअसल, ब्रिटेन की एक अदालत ने मंगलवार के दिन राशिद अल मकतूम और उनकी पूर्व पत्नी हया बिंत अल हुसैन के तलाक के मुकदमे का अपना फैसला सुना दिया है।

कोर्ट के द्वारा यह आदेश दिया गया है कि शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को अपनी पूर्व पत्नी और उनके बच्चों को 55 करोड़ पाउंड (लगभग 5509 करोड़ रुपये) का भुगतान करना होगा। जब कोर्ट के द्वारा इस फैसले को सुनाया गया तो इसे हया बिंत अल हुसैन की जीत के रूप में देखा जा रहा है। आपको बता दें कि यह ब्रिटिश इतिहास में सबसे महंगे तलाक समझौतों में से एक है।

हाई कोर्ट के द्वारा यह कहा गया है कि शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को अपनी छठी पत्नी, राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन को 25.15 करोड़ पाउंड का भुगतान करना पड़ेगा। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि उनको अपने बच्चों 14 वर्षीय अल जलीला और 9 वर्षीय जायद को 29 करोड़ पाउंड की बैंक गारंटी के तहत भुगतान करना पड़ेगा।

कोर्ट के द्वारा यह आदेश में कहा गया कि बच्चों को प्राप्त होने वाली कुल राशि 29 करोड़ पाउंड से ज्यादा या कम हो सकती है। अदालत ने अपने फैसले में यह भी कहा कि यह विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि वह कितने समय तक जीवित रहते हैं और क्या वह अपने पिता के साथ मेल मिलाप करते हैं। जस्टिस फिलिप मूर के द्वारा यह आदेश पारित किया गया। 47 वर्षीय राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन साल 2019 में भागकर ब्रिटेन पहुंची थीं और ब्रिटिश अदालतों के जरिए उन्होंने अपने दो बच्चों का संरक्षण की मांग की थी।

वहीं जॉर्डन के दिवंगत राजा हुसैन की बेटी हया बिंत अल हुसैन का ऐसा कहना है कि वह अपने पति से भयभीत थीं, जिन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी दो बेटियों की खाड़ी अमीरात में जबरन वापसी का आदेश दिया था। आपको बता दें कि शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (72) संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री भी हैं। ब्रिटेन की एक परिवार अदालत के जज ने अक्टूबर में अपना यह निर्णय सुनाया था कि शेख मोहम्मद ने कानूनी लड़ाई के दौरान राजकुमारी हया बिंत अल हुसैन के फोन को हैक करने का आदेश दिया था। हालांकि, शेख मोहम्मद ने इन सभी आरोपों से मना कर दिया था।

आपको बता दें कि राजकुमारी हया शेख मोहम्मद की छठवीं पत्नी हैं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड से राजनीति, दर्शनशास्त्र और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। साल 2004 में दुबई के किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से उन्होंने निकाह किया था। वह 2019 में अचानक दुबई छोड़कर इंग्लैंड चली गई थीं। इसके पश्चात अपने पति पर कई आरोप लगाए थे। राजकुमारी ने खुद को जान का खतरा भी बताया था।

 

 

Exit mobile version